केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के ‘हिंदू राष्ट्र या सेक्युलर देश’ वाले बयान पर जवाब दिया है.
सैम पित्रोदा ने कहा था कि भारत के लोगों को तय करना होगा कि वे हिंदू राष्ट्र बनाना चाहते हैं या वे एक सेक्युलर, समावेशी और विविधता वाला देश चाहते हैं.
उनके इस बयान पर केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा है कि सैम पित्रोदा इस बात का उदाहरण है कि कांग्रेस देश की नब्ज़ से कितनी दूर है.
उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, “सैम पित्रोदा इस बाद का काफ़ी बेहतर उदाहरण है कि कांग्रेस देश की सोच और उसकी आत्मा से काफ़ी दूर हो चुकी है.”
“यूपीए की सरकार में जब सैम पित्रोदा बड़े पावरफुल व्यक्ति हुआ करते थे तो 2जी घोटाला सामने आया था, देश मुद्रास्फ़ीति से घिरा था, निवेश घट रहा था. तब सैम पित्रोदा ने कहा था- ‘थोड़ी मंहगाई से क्या होता है.लोगों को थोड़ा सहना चाहिए.’ जब पुलवामा में आतंकवादी हमला हुआ तो पित्रोदा ने कहा था- ‘लोगों को मरने के पैसे मिलते हैं.’ ऐसे व्यक्ति राहुल गांधी के मेंटर हैं. कई तरीकों से ये राहुल गांधी की सोच में भी दिखता है. इनके लिए हिंदुत्व मायने नहीं रखता.”
VIDEO | "Sam Pitroda is a very good example of how far moved Congress is from the psyche of India, from the soul of India," says Union MoS @Rajeev_GoI on Congress leader's remarks on 2024 Lok Sabha polls and 'Hindu Rashtra'. pic.twitter.com/8pg0kBvqYS
— Press Trust of India (@PTI_News) December 27, 2023