देश

कुशलगढ़, 1,000 से अधिक जनों को आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया : राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी,

1,000 से अधिक जनों को आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया

भदेसर उपखंड मुख्यालय पर आयुर्वेदिक विद्यालय भदेसर एवं भामाशाह विमल कुमार रुगलेचा की ओर से आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया

आयुर्वेदिक विभाग की नर्सिंग कर्मी श्रीमती सीमा श्रीवास्तव ने बताया कि मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए भामाशाह विमल कुमार रुगलेचा के अर्थ सहयोग से आयुर्वेदिक काढ़ा तैयार किया गया तथा 1000 से अधिक जनों को काढ़ा वितरित किया गया कार्यक्रम की शुरुआत में महावीर इंटरनेशनल शाखा भदेसर के पूर्व अध्यक्ष सुरेश जैन रमेश बसेर शैलेंद्र जैन शिक्षाविद माणकलाल खटोड़ कृष्ण बल्लभ भट्ट वार्ड पंच श्याम लाल लोहार सरपंच प्रतिनिधि रघुवीर सिंह संपत लाल दसोरिया भंवरलाल कुमार मंडल अध्यक्ष पवन आचार्य शिक्षाविद महेश आचार्य उदय सिंह भाटी पुलिस विभाग के विष्णु कुमार कुमावत आदि उपस्थित थे।