कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र कुमार सोनी
9783421590
कुशलगढ़ से उदयपुर परिक्षा देने जा रहे छात्रों को मारुती ने मारी टक्कर दोनों घायल
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ उप खंड क्षेत्र के खेड़ा धरती घाटा क्षेत्र की छोटी सरवा पंचायत समिति की बिजोरी पंचायत के बीजलपुर गांव से उदयपुर परिक्षा देने निकलें दो परीक्षार्थी को जयसमंद के आगे तीन किलोमीटर की दुरी पर एक मारुती ने टक्कर मारदी दोनों परीक्षार्थी बाईक से परिक्षा देने जा रहे थे दोनो बीजलपुर गांव के है समाजसेवी जसवंत भाभौर ने बताया की विकेश पुत्र रमशु कटारा व दुसरा परीक्षार्थी मुनेश पुत्र नागजी कटारा जो दोनों ही एक ही गांव के है वहीं समाजसेवी जसवंत भाभौर अपने साथी के साथ दोनों घायल परीक्षार्थी को लेकर ईलाज हेतु चिकित्सालय ले गए