कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी
कुशलगढ़ विधायक पंहुची आर्युवेदिक शिविर में, नि:शुल्क विशाल कैंप कुशलगढ़ में हो रहा ज़रुरत मंद लोगों का ईलाज, राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ में टाऊन हॉल में आयोजित आर्युवेद विभाग द्वारा संचालित निशुल्क शिविर बीमार लोगों के लिए वरदान बनता जा रहा है शिविर में निशुल्क जांजे लोगों उपचार हो रहा क्षेत्रीय विधायक श्रीमती रमिला खड़िया ने मरीजों एवम् डॉक्टरों से मुलाकात की उनकी वर्तमान स्थिति एवम् उनके हाल चाल के बारे में जानकारी ली।
यह कैंप 18 जनवरी तक रहेगा।
जिसको भी समस्या हो एक बार जरूर दिखाए और नि:शुल्क लाभ ले सकते हो।
श्रीमति रमिला जी खड़िया
विधायक कुशलगढ़
जनजाति आयोग उपाध्यक्ष।