देश

कुशलगढ़ विधायक, तहसिलदार, नगरपालिका एईओ अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष व पार्षदों ने किया इंदिरा रसोईघर का निरिक्षण, जताया संतोष : राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी,

कुशलगढ़,, कुशलगढ़ विधायक, तहसिलदार, नगरपालिका एईओ अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष व पार्षदों ने किया इंदिरा रसोईघर का निरिक्षण, जताया संतोष, सभी ने खाया खाना, राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के नगरपालिका कुशलगढ़ परिसर में संचालित इंदिरा रसोई घर में, कुशलगढ़ विधायक श्रीमती रमीला हुरतिंग खडीया द्वारा निरीक्षण किया गया, उनके साथ कुशलगढ़ तहसीलदार वीरेंद्र सिंह राठौड़ और नगर पालिका चेयरमैन बबलू मईडा,,,अधिशासी अधिकारी सोहन लाल नायक उपाध्यक्ष नितेश बैरागी इंदिरा रसोईघर के निरिक्षण के समय उपस्थित रहे,


श्रीमती विधायक मैडम ने सबसे पहले इंदिरा रसोई की साफ सफाई एवं पीने के पानी की जांच की उसके बाद उन्होंने लाइन में खड़े होकर 8 रुपए देकर टोकन कटवाया और भोजन ग्रहण किया भोजन करते हुए विधायक मैडम ने इंदिरा रसोई में बन रहे भोजन और साफ सफाई के बारे में भोजन कर रहे लोगों से जानकारी ली। साथ ही लोगों से पूछा उनसे कुपन काटते हुए कितना शूल्क लिया जाता हैं, विधायक मैडम के निरीक्षण से लोगों में उत्साह था लोगों ने मैडम से खुल कर बात कि रमिला जी खड़िया के साथ-साथ तहसीलदार वीरेंद्र राठौड़ अधिशासी अधिकारी सोहन लाल नायक एवं समस्त पार्षद गण ने भी इंदिरा रसोई में भोजन ग्रहण किया

साथ ही विधायक श्री मती रमीला ने लोगों से अपील कि कि वह अपने आस पास के लोगों और परिचितो से कुशलगढ़ मे चल रहे इन्दिरा रसोईघर की जानकारी अवशय दे जिससे वह शहर मे आकर भोजन मे ज्यादा पेसा नहिँ खरचे और इन्दरा रसोई घर मे खाना खायें,, इस अवसर पर इंदिरा रसोई की संचालिका लीना ठाकुर,अकित गरासिया, सद्धाम, प्रतिपक्ष नेता रजनीकांत जी खाबिया, महावीर जी कोठारी पार्षद दीपेश पंचाल शंकर भाई जितेंद्र हारी राजकुमार पंचोली महेंद्र शाह एवं नगरपालिका के समस्त स्टाफ गण उपस्थित थे, बाईट कुशलगढ़ विधायक श्रीमती रमिला हुरतीगं खडीया