देश

कुशलगढ़, लैम्स व्यवस्थापक व राशन डीलर ने ग़रीबों के गैहु पर डाला डाका : बांसवाड़ा राजस्थान से धर्मेन्द्र कुमार सोनी की रिपोर्ट

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र कुमार सोनी
कुशलगढ़,लैम्स व्यवस्थापक व राशन डीलर ने गरीबों के गैहु पर डाला डाका
हजम करोगे राशन का गेहूं डकार तक नहीं ली
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में राशन डीलर हो या लैम्स व्यवस्थापक आए दिन गरीबों के गैहु पर डाका डाल कर डकार तक नहीं ले रहे हैं पोस मशीन पर फींगर लगवा कर राशन का गेहूं नहीं देकर अपनी तिजोरी भरने में लगे हैं,जिला रशद अधिकारी हज़ारी लाल आलोरिया ने प्रवर्तन निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार रोत को दोनों जगहों पर कार्रवाई करने भेजें प्रवर्तन निरीक्षक धर्मेन्द्र रोत ने कुशलगढ़ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है राशन डीलर मगन पुत्र वालसिंह के खिलाफ रिकार्ड पुलिस को सोपे जीसकी जांच उप निरीक्षक कालुसिंह कर रहे हैं वहीं रोत ने लैम्स व्यवस्थापक कसारवाड़ी बसूलाल के खिलाफ गबन का मामला दर्ज कराया है इसकी जांच कसारवाड़ी थानाधिकारी नागेन्द्र सिंह कर रहें हैं