कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र कुमार सोनी
कुशलगढ़ में धर्मरक्षा महायज्ञ के सूत्रधार रहे आचार्य दयासागर जी का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर
सोमवार सुबह 7 बजे मिली जानकारी अनुसार अखिल भारतीय दयानंद सेवाश्रम थांदला, झाबुआ के संचालक और विगत 2 माह से सनातन धर्म रक्षा महायज्ञ को लेकर कुशलगढ़ पहुंचे आचार्य दयासागर जी महाराज का कुशलगढ़ में रविवार मध्य रात्रि को हृदयाघात से निधन हो गया है। सोमवार सुबह उनके निधन की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग आर्य समाज दयानन्द आश्रम कुशलगढ़ पहुँच रहे है! बताते चले की आचार्य दया सागर जी बाबा रामदेव जी के भारत स्वाभिमान ट्रस्ट से जुड़े हुए थे तथा वागड़ और मालवा क्षेत्र में सनातन संस्कृति के प्रचार प्रसार में जुटे रहकर समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलते थे! कुशलगढ़ में आयोजित दो दिवसीय सनातन धर्म रक्षा महायज्ञ में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए विराट आयोजन को सफल बनाया!