देश

कुशलगढ़, मामा बालेश्वर दयालु महा विद्यालय में 6 दिनो तक होंगा रंगारंग सांस्कृतिक खेलकूद का आयोजन : राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट!

धर्मेन्द्र सोनी
============
कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी,

कुशलगढ़, मामा बालेश्वर दयालु महा विद्यालय में 6 दिनो तक होंगा रंगारंग सांस्कृतिक खेलकूद का आयोजन, आज से श्री गणेश हुआं
“श्रृंगार -2023” कार्यक्रम का आगाज़…

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ स्थित,

स्व.मामा बालेश्वर दयाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशलगढ़ में “श्रृंगार -2023” कार्यक्रम का आगाज़ हुआ। इस कार्यक्रम में साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन दिनांक 06 फरवरी से 11 फरवरी तक किया जाएगा। आज प्रथम दिन साहित्यिक गतिविधियों के अन्तर्गत महाविद्यालय में “जनजातीय समाज में मामा बालेश्वर दयाल का योगदान ” विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता एवं ” विद्यार्थी जीवन पर सोशल मीडिया का प्रभाव ” विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने वाद विवाद प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थी जीवन पर सोशल मीडिया का प्रभाव विषय पर तर्क वितर्क करते हुए सोशल मीडिया का सही दिशा में उपयोग की सार्थकता पर बल दिया। प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि सोशल मीडिया का सकारात्मक व नकारात्मक प्रभाव विद्यार्थियों के उपयोग पर निर्भर करता हैं इसलिए सकारात्मक ढंग से सदैव अध्ययन कौशल को बेहतर तरीके से विकसित करने के लिए सोशल मीडिया सदैव अच्छा मित्रवत है। दिनांक 7 फरवरी को डिजिटल क्रांति व आदिवासी संस्कृति पर पोस्टर प्रतियोगिता एवं “आदिवासी समाज में नोतरा प्रथा” विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में श्री मोहित चुहाडिया, श्री माखनसिंह मीना, डाॅ प्रवीण कटारा ,श्री राजेश खज्जा , डाॅ धर्मेन्द्र भाभोर उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन श्री कन्हैयालाल खाँट ने किया।