देश

#कुशलगढ़, मामा बालेश्वर दयाल राजकीय विश्व में मनाया गया मानवाधिकार दिवस : #राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी,

कुशलगढ़,मामा बालेश्वर दयालु महा विद्यालय में मनाया

मामा बालेश्वर दयाल राजकीय विश्व मानवाधिकार दिवस, राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ स्थित स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशलगढ़ में उपभोक्ता क्लब द्वारा 10 दिसम्बर को विश्व मानवाधिकार दिवस के रुप में मनाया गया। प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन ने विद्यार्थियों को मानवाधिकार दिवस की प्रासंगिकता को संदर्भित करते हुए बताया कि मनुष्य को अधिकारों के संरक्षण के प्रति जागरुक व संकल्पित होना चाहिए।

प्रत्येक व्यक्ति को वर्तमान समय में अपने अधिकारों को जानना जरुरी हैं , स्वयं के अधिकारों के निर्वहन करते दूसरे के अधिकारों का हनन नहीं हो यहीं कल्याण की भावना सर्वोपरि होनी चाहिए । उपभोक्ता क्लब प्रभारी श्री मोहित चुहाडिया ने विद्यार्थियों को उपभोक्ताओं के अधिकारों की व्याख्या करते हुए बताया कि अधिकारों का हनन होने पर उपभोक्ता न्यायालय में अपील करनी चाहिए। उपभोक्ताओं को ऑनलाइन ठगी से सावधान रहते हुए वर्तमान समय में सोशल मीडिया के माध्यम से बढ़ रहे अपराधों के प्रति भी सतर्क रहना चाहिए। शांति व सुरक्षा स्थापित करना ही मानवाधिकार का उद्देश्य हैं।

प्राचार्य
मामा बालेश्वर दयाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशलगढ़ ।