देश

कुशलगढ़, भील प्रदेश विधार्थी मोर्चा ने बांसवाड़ा ज़िला कलेक्टर को लगाई गुहार !!वीडियो!! : बांसवाड़ा राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी

कुशलगढ़, भील प्रदेश विधार्थी मोर्चा ने बांसवाड़ा जिला कलेक्टर को लगाई गुहार, विद्यालय संभल योजना में प्रशिक्षित बेरोजगारों को मोका देने की मांग, राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में इन दिनों महाविद्यालयों में व्याख्याताओं के पद रिक्त हैं समय समय पर सरकार व अधिकारियों को भारतीय ट्रायबल पार्टी बिटीपी व भील प्रदेश विधार्थी मोर्चा ज्ञापन के माध्यम से व्याख्याताओं के रिक्त पदों को भरने की मांग करतें आ रहें हैं लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि ना तो राजस्थान सरकार व ना ही प्रसासनिक अधिकारी छात्र छात्राओं की मांग को तव्वजो दे रहे हे जिस के चलते पढ़ाई पर माकुल असर पड़ता नजर आ रहा है भील प्रदेश विधार्थी मोर्चा कुशलगढ़ विधानसभा अध्यक्ष देवचंद्र मईडा ने कहां कि विद्या संभल योजना में प्रशिक्षित बेरोजगारों को अवसर दिया जाएं ताकी कालेज छात्रों का भविष्य उज्जवल हो सके,बाईट भील प्रदेश विधार्थी मोर्चा कुशलगढ़ अध्यक्ष देवचंद्र मईडा