देश

कुशलगढ़, प्रेमी की बेवफ़ाई से तंग कालेज छात्रा ने ज़हर पीकर मौत को गले लगाया : कुशलगढ़ ज़िला बांसवाड़ा राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

धर्मेन्द्र सोनी

==========
कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी

कुशलगढ़, प्रेमी की बेवफ़ाई ने कालेज छात्रा को जहर पीने पर किया मजबुर बेवफाई से तंग कालेज छात्रा ने जहर पीकर मोत को गले लगाया, राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ उप खंड क्षेत्र के पाटन पुलिस थाना क्षेत्र में एक कालेज छात्रा ने अपने बेवफा प्रेमी की बेवफ़ाई से तंग होकर जहरिली दवा पिकर मोत को गले लगा लिया, शुक्रवार को को हुएं घटना क्रम पर अगले दिन कालेज छात्रा को आत्महत्या के लिए उसकाने के आरोप में पाटन पुलिस ने केस भी दर्ज करलिया पाटन थानाधिकारी भवानी शंकर खराड़ी ने बताया कि बीए अंतिम वर्ष की छात्रा प्रमिला उम्र21वर्षु प्रेम प्रसंग के चलते पिछ्ले एक माह से पाटन पुलिस थाने के महुडा गांव में प्रेम पुत्रों रमेश आदीवासियों जाती देवदा,के घर पर रह रही थी,मोत को गले लगाने वाली छात्रा का प्रेमी प्रेम बांसवाड़ा कालेज में फाइनल ईयर का छात्र है,प्रेम ने घर बेठी प्रेमीका की सुद तक नहीं ली वह एक अन्य प्रेमीका को प्रेम अपने प्रेम जाल में फंसाकर महुडा घर बेठी प्रेमिका से बेवफ़ाई करनें लगा,प्रेम को दिवंगत छात्रा ने समझाने का प्रयास भी किया मगर इश्क का बुखार जब ज्यादा चडता है तो व्यक्ति अपनी सूझबूझ ओर विवेक खो ही देता है बेवफ़ाई से तंग छात्रा ने प्रेम को बहुत बार समझाया पर प्रेम को दुसरी प्रेमीका का भुत जो सवार था,प्रेम ने पहले प्यार करनी वाली छात्रा से वादा खिलापी व बेवफ़ाई कर दिवंगत छात्रा को पिता के घर जाने का दबाव बनाया लोक लाज बेवफ़ाई से तंग होकर आख़िर छात्रा ने जहरिली दवा पिकर मोत को गले लगा ही लिया वो अपनी जिवन लिला समाप्त करली पुलिस व परिजन ईलाज के लिए बांसवाड़ा लेजाते मगर रास्ते में ही कालेज छात्रा ने प्राण त्याग दिए, अपनी प्रेमीका की मोत के बाद भी बेवफा प्रेमी का दिल नहीं पिघला और तों ओर बेवफ़ा प्रेमी ने अपने मोबाईल के स्टेटस पर कुछ एसे लिखा,जेशे ही सोशल साइट पर डाले स्टेटस पर नजर पड़ी तो स्टेटस पर प्रेम की तस्वीर के साथ उसमें साफ लिखा था कि वो मेरे पिछे हाथ धोकर पिछे पड़ी है,जबकी में किसी दुसरी से प्यार करता हूं,एक अन्य मेसेज में लिखा की जो करना है करले मामले को लेकर दिवंगत छात्रा प्रेमिला के भाई सुनिल मईडा ने रिपोर्ट दी जिसमें बताया कि पहले मेरी बहन को प्रेम ने प्यार के जाल में फंसाया ओर प्रेम एक माह पहले महुडा अपने घर भगा ले गया, इस बीच पिहर पक्ष को दिवंगत छात्रा के महुडा मे प्रेम के घर होने की जानकारी मीली तब रिश्तेदार रमेश पुत्र दिता और रमेश की पत्नी पांगली ने प्रेम व प्रमिला की शादी की बात की तो, बेवफा प्रेमी ने शादी का भरोसा दिलाया लेकिन प्रेम के मन में बेवफाई ठुस ठुस कर भरी हूई थी दुसरी प्रेमिका के इश्क का भुत जो सवार था उसी से दिवंगत छात्रा प्यार में धोखा बेवफ़ाई को बर्दास्त नहीं कर पाई वो जहरिली दवा पिकर मोत को गले लगा कर अपनी वफाई का सबुत छोड कर भगवान को प्यारी हो गई, इधर पाटन पुलिस थाना अधिकारी भवानी शंकर खराड़ी ने बताया कि दिवंगत छात्रा के खुदकुशी के लिए विवश करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है, थानाधिकारी भवानी शंकर खराड़ी ने बताया कि रिपोर्ट के अनुसार आरोपी युवक ओर दंपती तीनो के खिलाफ भादंसं,की धारा के तहत केस दर्ज किया गया है, अब यंहा बड़ा सवाल यह है कि जब प्रेम ने प्रमिला को प्यार के जाल में फंसाया ओर घर ले गया तो अचानक बेवफ़ाई का ख्याल केसे आया यदी छात्रा को नहीं चाहता या प्यार का झुटा नाटक था ओर बेवफ़ाई करनी थी तो एक माह महुडा में आपने घर दिवंगत छात्रा को क्यों रखा, परिवार समाज पुलिस की मदद भी ले सक्ता था जब बेवफा प्रेमी को बेवफाई करना थी तो दुसरी से प्यार क्यों जताया, गरीब माता-पिता ने मेहनत मजदूरी कर फाइनल तक पढ़ाया की मेरा बेटा पढ़-लिखकर नोकरी करेगा ओर बुढ़ापे में हमे शकुन मीलेगा लेकिन इश्क के बुखार ने प्रेम को इतना अंधा बना दिया की अब नोकरी तो नहीं मीलेगी माता पिता के अरमानों का भी कत्ल किया ओर छात्रा के केस में अब जेल की सलाखों के पीछे रहना होगा,वेसे भी पाटन पुलिस थाना क्षेत्र में आए दिन गुमसुदी फरार जबरन लड़कियों की रिपोटे आती है कुछ नाबालिग तों कुछ बालिग यदी समय रहते पुलिस परिजनों को बुलाकर न्याय करे तो फरियादी जिले में परिवाद दायर नही करे यदी पुलिस समय पर न्याय दिलाने तो फरियादी ऊंचे अफसरों को परिवाद दायर नही करे यदी पुलिस व परिवाद के बाद न्याय ना हो ओर एसी घटना घट जाए तो दोस किसका!