देश

कुशलगढ़ नगर के अति प्राचीन मनोकामना सिद्ध श्री काला गोरा भैरव नाथ सरकार की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया ; धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

धर्मेन्द्र सोनी
=================

·
कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी

कुशलगढ़ ( कुशलगढ़ नगर के अति प्राचीन मनोकामना सिद्ध श्री काला गोरा भैरव नाथ सरकार की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से एवं कुशलगढ़ भैरवनाथ मंदिर गादीपति किन्नर गौरी बुआजी के निर्देशानुसार आज दिनांक 16-10-22 को कुशलगढ़ भैरवनाथ सरकार मंदिर परिसर में अध्यक्ष पद पर श्री नरेश जी गादिया एवं व किन्नर गोरी बुआ की शिष्या किन्नरशालु बुआ को नियुक्त किया गया एवं उपाध्यक्ष व कोषाध्यक्ष मिथलेश जी बसेर, सचिव कमलेश बारोडिया सेवक, मिडिया प्रभारी कमलेश मोदी, मंदिर विकास सहयोग मुकेश बारोड़िया, कार्यकरणी सदस्य जिनेन्द्र सेठिया, मन्नू भाई पंड्या, महेंद्र खाब्या, संजय नाहटा संदीप नाहटा, हरीश भाई जाधव, महेंद्र जैन, राजू लक्षकार, शशि कला बेन पंड्या पार्षद, जितेंद्र अहारी, भूपेंद्र ट्रेलर सुनील शर्मा पवन राठौड निलेश शाह, पिंटू बारोडिया, अजय बारोडिया राकेश प्रजापत, राकेश बैरागी, इन्द्रजीत भोई, सागर प्रजापत, मुकेश लक्षकार, अजय लक्षकार प्रकाश,सुजल राठौड़, मंयक टेलर, हेमंत प्रजापत संदीप प्रजापत को कार्यकारिणी सदस्य पद पर नियुक्त किया गया।