देश

कुशलगढ़ खोडियार माता मंदिर प्रांगण में सम्पन्न हुआ यज्ञ, जजमानों ने दी आहुतियां : वीडियो

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी,,
कुशलगढ़ खोडियार माता मंदिर प्रांगण में सम्पन्न हुआ यज्ञ , जजमानों ने दी आहुतियां,शारदिय नवरात्री के आज अंतिम दिन नोवमी के दिन राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ स्थित भोईवाड़ा महालक्ष्मी व खोडीयार माता मंदिर प्रांगण में यज्ञ हवन पुजन का आयोजन किया गया मुख्य जजमान बाबुभाई कच्छावा, रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी शंकर भोई, मट्टु भाई लाईट वाले दादु सहित मातारानी के भक्तों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ हवन में आहुतियां दी