देश

कुशलगढ़,,,महा नोमवी की पूरी रात मातारानी के दर ख़ूब खेला गरबा रास !!वीडियो!! : राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/watch?v=J3R3tS-SKz0

धर्मेन्द्र सोनी
==============

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी

Exif_JPEG_420

कुशलगढ़,,,महा नोमवी की पुरी रात मातारानी के दर खुब खेला गरबा रास, गरबा रास देखने को भक्तों का उमड़ा जनसैलाब,पुरी रात हुआ जगराता,मातरानी मां अंबे का शारदिय नवरात्री महोत्सव पुरे नो दिन तक श्रद्धा भक्ति ओर आस्था के साथ नवरात्री पर्व बड़े धूम-धाम से मनाया गया,पुरे नो दिनों तक मातारानी के दरबार में भक्तों का तांता लगा रहा, अपनी अपनी स्वेच्छा से गरबा पांडालों को विद्युत साज सज्जा से दुल्हन की तरह सजाया गया, ढ़ोल डीजे पर अलग-अलग अंदाजो में स्थानीय कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गरबों की प्रस्तुति देकर गरबा खेलने वालो को थिरकाने पर विवश किया देर रात तब पुरे नो दिनों तक मातारानी का नवरात्री महोत्सव मनाया गया

चाहें गुजरात मध्यप्रदेश या फिर राजस्थान सभी नो दिनों तक मातारानी की भक्ती में लीन रहें अंतिम दिन कुशलगढ़ में भोईवाड़ा महालक्ष्मी व खोडीयार माता मंदिर प्रांगण में गरबा रास पुरी रात चलता रहा, वहीं मगरी माता, रतलाम चोराहा खेड़ा धरती के छोटी सरवा मोहकमपुरा व शक्ति पीठ सरोना मातारानी चोसट जोगनिया पर भी आज गरबा रास चरम पर रहा, पिछ्ले लगातार दो सालों से कोरोनावायरस को लेकर मातारानी का यह पर्व मना नहीं सके लेकिन इस बार एक नया जोश जुनून व उमंग के साथ यह नवरात्री पर्व बड़े धूम-धाम से मनाया गया