पीएम मोदी ने बुधवार को दिल्ली के प्रगति मैदान में स्थित आईईसीसी कॉम्प्लेक्स (भारत मंडपम) के उद्घाटन समारोह पर भाषण देते हुए एक कविता सुनाई है.
उन्होंने कहा, “नया प्रात है, नयी बात है, नयी किरण है, ज्योति नयी, नयी उमंगें, नयी तरंगें, नयी आस है, सांस नयी. उठो धरा के अमर सपूतों.”
“पुन: नया निर्माण करो. जन-जन के जीवन में फिर से नयी स्फूर्ति, नव प्राण भरो.”
कविताओं के ऑनलाइन संकलन कविता कोष के मुताबिक़, ये पंक्तियां हिंदी के प्रसिद्ध कवि द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी की कविता का अंश हैं.
पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा कि “आज जब हम आजादी के 75 वर्ष होने पर अमृत महोत्सव मना रहे हैं, तो ये ‘भारत मंडपम’, हम भारतीयों द्वारा अपने लोकतंत्र को दिया एक खूबसूरत उपहार है.”
उन्होंने कहा, “भारत मंडपम के निर्माण से जुड़े हर श्रमिक भाई-बहन की मेहनत देख, पूरा भारत विस्मित है, चकित है.”
ANI_HindiNews
@AHindinews
इस निर्माण को रोकने के लिए नकारात्मक सोच वालों ने क्या-क्या कोशिशें नहीं की, अदालतों के चक्कर काटे थे। कुछ लोगों की फितरत होती है हर अच्छे काम को रोकने, टोकने की। जब कर्तव्य पथ पर बन रहा था तो न जाने क्या क्या कथाएं चल रही थीं। अखबार, ब्रेकिंग न्यूज में न जाने क्या-क्या चल रहा था। कर्तव्य पथ बनने के बाद वे लोग भी दबी ज़ुबान में कहने लगे कि अच्छा हुआ है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
ANI_HindiNews
@AHindinews
आज दुनिया यह स्वीकार कर रही है कि भारत ‘लोकतंत्र की जननी’ है। आज जब हम आज़ादी के 75 वर्ष होने पर ‘अमृत महोत्सव’ मना रहे हैं, यह ‘भारत मंडपम’ हम भारतीयों द्वारा अपने लोकतंत्र को दिया एक खूबसूरत उपहार है। कुछ हफ्तों बाद यहां G20 से जुड़े आयोजन होंगे। दुनिया के बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्ष यहां उपस्थित होंगे। भारत के बढ़ते कदम और भारत का बढ़ता कद इस ‘भारत मंडपम’ से पूरी दुनिया देखेगी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
ANI_HindiNews
@AHindinews
आज का दिन हर देशवासी के लिए एतिहासिक है। आज कारगिल विजय दिवस है। देश के दुश्मनों ने जो दुस्साहस दिखाया था उसे मां भारती के बेटे-बेटियों ने अपने पराक्रम से परास्त कर दिया था। कारगिल युद्ध में अपना बलिदान देने वाले प्रत्येक वीर को मैं पूरे राष्ट्र की तरफ से श्रद्धांजलि देता हूं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
#WATCH दिल्ली: प्रगति मैदान में IECC कॉम्प्लेक्स के उद्घाटन के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने स्मारक टिकट और सिक्के जारी किए pic.twitter.com/dv20Z919MJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 26, 2023
#WATCH हमारे पहली अवधि में भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था में 10वें स्थान पर था। हमारी दूसरी अवधि में भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था में 5वें स्थान पर आया। मैं ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर कह रहा हूं कि हमारी तीसरी अवधि में भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था के तीसरे स्थान पर होगा…: प्रधानमंत्री… pic.twitter.com/hm9CrY5BoL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 26, 2023