देश

कुछ टिप्पणियों के संदर्भ में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री को भारत ने दी नसीहत

भारत ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ़ और विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की कुछ टिप्पणियों के संदर्भ में बृहस्पतिवार को ज़ोर देकर कहा कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न और अटूट हिस्सा है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बाग़ची ने हालिया दिनों में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ और विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा कश्मीर के संबंध में की गई टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि हमने बार बार इस बात को रेखांकित किया है कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न और अटूट हिस्सा है। भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने यह भी कहा कि ‘‘अनुच्छेद 370 से जुड़ा विषय पूरी तरह से भारत का मामला है, हमारे संविधान का विषय है। यह हमारा सम्प्रभु विषय है।” उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे इसमें उनका कोई विषय नहीं दिखता है। इससे वास्तविकता नहीं बदल जायेगी।”

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता से शरीफ की उस टिप्पणी के बारे में पूछा गया था जिसमें उन्होंने कश्मीर के लोगों को अपने भाग्य का फ़ैसला करने का अधिकार देने के लिए वैश्विक समुदाय से भूमिका निभाने की अपील की थी और अनुच्छेद 370 का मुद्दा भी उठाया था। ज्ञात हो कि भारत ने पांच अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर के विशेषाधिकारों को वापस लेने की घोषणा की थी और उसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने का निर्णय किया था। इससे पहले पाकिस्तान ने कहा था कि वह भारत के साथ अच्छे संबंध चाहता है, लेकिन नई दिल्ली को कश्मीर समेत लंबित मुद्दों का संवाद के ज़रिये समाधान के लिए गंभीरता दिखानी चाहिए।