देश

कुख्यात बदमाश मोनू मानेसर देश के सबसे बड़े गैंगस्टर नेटवर्क तक अपनी पहुंच बना रहा था!

मोनू मानेसर का कनेक्शन कुख्यात बदमाश लॉरेंस बिश्नोई के साथ सामने आया है। मोनू मानेसर और लॉरेंस बिश्नोई की बातचीत का वीडियो वायरल हुआ है। 38 सेकेंड के इस वीडियो में दोनों वीडियो कॉल पर बात कर रहे हैं, लेकिन ये वीडियो कितना पुराना और इसमें क्या बात हो रही है, ये अभी साफ नहीं हो पाया है।

वीडियो में आवाज नहीं लेकिन एक बात तो साफ हो गई है कि मोनू मानेसर देश के सबसे बड़े गैंगस्टर नेटवर्क तक अपनी पहुंच बना रहा था। लॉरेंस के साथ एक अन्य बदमाश राजू बासोदी भी वीडियो में दिख रहा है। सूत्रों का दावा है कि मोनू मानेसर गैंग में शामिल होकर पूरे हरियाणा को संभालने की फिराक में था।

उधर, गैंगस्टर्स कनेक्शन सामने आने के बाद हरियाणा पुलिस के साथ-साथ खुफिया एजेंसी भी सतर्क हो गई हैं। मोनू मानेसर पर राजस्थान में नासिर और जुनैद हत्याकांड में साजिश रचने का आरोप है। साथ ही नूंह में भड़की हिंसा के पीछे विवादास्पद वीडियो जारी करने का आरोप है।

हरियाणा पुलिस ने मोनू मानेसर को मंगलवार (12 सितंबर) को गिरफ्तार किया था। उस पर 31 जुलाई को नूंह में हुई हिंसा से पहले सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने का केस दर्ज है। नूंह पुलिस ने उसे गुरुग्राम में मानेसर के मार्केट से गिरफ्तार किया था।

गिरफ्तारी से कुछ दिन पहले ही मोनू ने लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई से सिग्नल एप के माध्यम से चैटिंग की थी। आशंका जताई जा रही है कि अनमोल से हुई चैटिंग के बाद लॉरेंस बिश्नोई से वीडियो कॉल पर बात हुई है।

खुफिया एजेंसियों का दावा है कि नूंह हिंसा में नाम आने के बाद मोनू मानेसर पूरे हरियाणा समेत अन्य राज्यों में चर्चित हो गया था। इसलिए अब वह बड़े गैंगस्टर लॉरेंस का संरक्षण चाहता था।