देश

कुख्यात गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी ज़ोया ख़ान को दिल्ली स्पेशल सेल एक करोड़ की हेरोइन के साथ गिरफ़्तार किया!

उत्तर पूर्वी दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर और फिरौती मांगने वाले हाशिम बाबा की पत्नी जोया खान को स्पेशल सेल की पुलिस ने वेलकम थाने की पुलिस के साथ मिलकर एक करोड़ की हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि जोया का लाइफ स्टाइल बड़ा हाई फाई था। जोया को पेज थ्री पार्टियों में जाने और महंगे कपड़े पहनने का शौक है।

बताया जा रहा है उत्तर पूर्वी दिल्ली की पुलिस और स्पेशल सेल काफी समय से जोया को पकड़ने के लिये छापेमारी कर रही थी लेकिन जोया कभी दुबई तो कभी मलेशिया में रह रही थी। लेकिन जब दिल्ली में अपने घर वेलकम जैसे ही जोया आई पुलिस ने रेड करके जोया का पकड़ा। जोया हाशिम बाबा के गैंग को चलती थी, जिसमें नाबालिग से लेकर 100 लड़के है। एसीपी भजनपुरा विनय त्यागी और स्पेशल सेल के ऑफिसर मौके पर पहुंचे और कार्रवाई की।

जानकारी के मुताबिक, हाशिम बाबा पर हत्या, लूट, जबरन वसूली और आर्म्स एक्ट के दर्जनों मामले दर्ज हैं। वह दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। जोया उसकी तीसरी पत्नी है। जो हाशिम बाबा के अवैध धंधों को संभाल रही थी, वह ड्रग्स सिंडिकेट का भी अहम हिस्सा थी। पुलिस जब भी जोया को पकड़ने के लिए जाल बिछाती तो जोया उनके हाथ से निकल जाती थी। लेकिन इस बार पुलिस को कामयाबी मिली और जोया को पकड़ लिया गया।