मणिपुर में कुकी महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराने के मामले पर शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने केंद्र सरकार को राजधर्म की याद दिलाई और मणिपुर सरकार को बर्ख़ास्त करने की मांग की.
उन्होंने कहा, “मणिपुर का वायरल वीडियो बहुत ही दुखद है. महिला हो या पुरुष, इंडिया में किसी के साथ इस तरह का व्यवहार अस्वीकार्य है. जिस महिला के साथ गैंगरेप हुआ, मैंने सुना कि उनके सामने ही उनके पिता और भाई की हत्या कर दी गई. ये सारी बातें देश को शोभा नहीं देतीं और देश के ख़िलाफ़ हैं.”
उन्होंने कहा कि “जब सुप्रीम कोर्ट ने चेतावनी दी और मीडिया में ये खबर प्रकाशित हुई तब जाकर वहां के मुख्यमंत्री बोल रहे हैं. 70 दिनों से जब तक इंटरनेट बैन था तब ये बातें छुपी हुई थीं. ये घटना देश के सभी लोगों के लिए शर्म की बात है.”
“मणिपुर में राजधर्म का पालन होना चाहिए. वहां की सरकार को बर्ख़ास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए.”
#WATCH | Mumbai: The viral video from Manipur is deeply saddening. Be it a man or a woman, no one should be treated like this in India. All this is going against India. The state government should be dissolved in Manipur and president’s rule should be imposed: Aaditya Thackeray… pic.twitter.com/aeIfzyTMXJ
— ANI (@ANI) July 20, 2023
महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, “मणिपुर में बीजेपी ने इंसानियत की जगह हैवानियत का निर्माण किया है और इसका सारा दोष हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जाता है. हमारे नेता राहुल गांधी वहां पहुंचे और वहां के हालत को समझे, वहां प्यार का संदेश दिया लेकिन राज्य में भी बीजेपी है और केंद्र में भी और उन्होंने हैवानियत का निर्माण किया है.”
#WATCH | Mumbai: "In Manipur, BJP has developed brutality instead of humanity and the entire blame goes to the Prime Minister of the country Narendra Modi. Our leader Rahul Gandhi went to Manipur and understood the situation there. He gave the message of love and asked them to… pic.twitter.com/vCko6AXhi1
— ANI (@ANI) July 20, 2023