विशेष

किसी देश में सिक्रेट एजेंट ऐसे ही काम करते हैं, इन्हें भेजिए यहां से….

Awesh Tiwari
@awesh29
एक औरत 4 बच्चे और खुद बिना वैध कागज़ात और वीज़ा के अवैध तरीके से पाकिस्तान से सीमा पार करके भारत आ जाती है और ठसक कर यहीं रह जाती है। सोशल मीडिया पर दर्जनों एकाउंट बनाकर वह रील डालती है और पैसे कमाती है।

सब देख रहें हैं, मगर अवैध रूप से अपने चार पाकिस्तानी बच्चों के साथ भारत में रह रही यह पाकिस्तानी नागरिक सिर्फ इसलिए यहां है कि वह सिंदूर लगाती है , मंगलसूत्र पहनती है , पूजा करती है , मोदी योगी के गुणगान करती है और खट से एक बच्चा भी पैदा कर लेती है। इसके अतिरिक्त वह और क्या करती है किसी को नहीं पता ना कोई पता लगाने की कोशिश करता है।

किसी देश में सिक्रेट एजेंट ऐसे ही काम करते हैं, भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल खुफिया एजेंसी रॉ के अंडर कवर एजेंट के तौर पर 7 साल पाकिस्तान के लाहौर में एक पाकिस्तानी मुस्लिम बन कर रहे थे।

इन्हें भेजिए यहां से….

@जाहिद भाई इलाहाबादी

Image
TRUE STORY
@TrueStoryUP
UP के इटावा मे रात के 11 बजे गर्लफ्रेंड से मिलने उसके घर गए युवक लवकुश पाल(18) की लड़की के पिता अनिल यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी।अनिल यादव ने लवकुश को अपनी बेटी राखी संग पाया तो वह आपा खो बैठा.. युवक ज़ीने से भागा.. लेकिन अनिल ने गोली चला दी.. गोली लगते ही युवक की जान चली गई।

लवकुश राखी के घर के सामने अपने जीजा के घर पर रह रहा था .. मौका मिलने पर वह राखी से मिलने चला जाता था.. परिवार के लोग ताक मे थे.. जैसे ही वह कमरे से निकला.. अनिल ने हत्या कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *