देश

किसानों से बोले अभिनेता नाना पाटेकर – अब सरकार से कुछ माँगों मत, तय करो किसकी सरकार लानी है…

अभिनेता नाना पाटेकर किसान आंदोलन के सपोर्ट में आए हैं। काफी वक्त से चल रहे किसान आंदोलन पर नाना पाटेकर ने किसानों का समर्थन करते हुए टिप्पणी की है। उन्होंने किसानों का सपोर्ट करते हुए कहा है, ‘अब वक्त है कि किसान कुछ मांगे नहीं, बल्कि यह तय करें कि उन्हें देश में किसकी सरकार लानी है। इसी के साथ नाना ने राजनीति की दुनिया में कदम रखने की ओर भी इशारा कर दिया है।

किसानों के लिए कही ये बात
नाना पाटेकर अक्सर किसानों के हित की बात करते नजर आते हैं। उनकी एक संस्था भी है, जो किसानों के पक्ष में काम करती है। अब हाल ही में अभिनेता ने देश में चल रहे किसान आंदोलन पर अपनी बात रखी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नाना पाटेकर ने कहा है, ‘पहले 80-90% किसान थे, अब किसान 50% हैं’। इसके अलावा उन्होंने किसानों से कहा, ‘सरकार से अब कुछ मांगो मत, अब ये तय करो कि सरकार किसकी लानी है’।

राजनीति में आने की ये है तैयारी
राजनीति में आने की बात पर नाना पाटेकर ने कहा कि वह राजनीति में नहीं आ सकते। एक्टर ने कहा, ‘अगर मैं राजनीति में आया तो जो पेट में है, वही मुंह पर आ जाएगा और मुझे पार्टी से निकाल दिया जाएगा। पार्टियां बदलते-बदलते एक महीने के अंदर सारी पार्टियां खत्म हो जाएंगी। लेकिन यहां हम किसान भाइयों के सामने दिल की बात कर सकते हैं’।

किसान के रूप में ही जन्म लेने की जताई इच्छा
नाना पाटेकर ने किसानों के लिए कहा, ‘जो हमें रोज खाना देता है उसकी किसी को पड़ी नहीं, तो हमें आपकी यानि सरकार की क्या पड़ी है’? उन्होंने ये भी रहा कि वह किसान के रूप में जन्म लेना चाहेंगे। उन्होंने कहा, ‘अगर मैं आत्महत्या भी कर लूं तो भी मैं किसान ही बनकर जन्म लूंगा, किसान कभी ये नहीं कहेगा कि मैं किसान के रूप में जन्म नहीं लेना चाहता हूं’।