दुनिया

किंग सलमान और युवराज मुहम्मद बिन सलमान की मौजूदगी में सऊदी अरब और ईरान के मंत्रीमण्डल परिषद ने बैठक की!

सऊदी अरब और ईरान के बीच हुए समझौते की समीक्षा के लिए सऊदी अरब की मंत्रीमण्डल परिषद ने बैठक की है।

सऊदी अरब और ईरान के बीच हुए समझौते के बाद तेहरान और रियाज़ के बीच संबन्धों के मधुर होने की संभावनाएं बढ़ती जा रही हैं।

सऊदी अरब की सरकारी समाचार एजेन्सी “वास” के अनुसार सलमान बिन अब्दुल अज़ीज़ आले सऊद और युवराज मुहम्मद बिन सलमान की उपस्थिति में जद्दा में अस्सलाम नामक महल में यह बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान ईरान और सऊदी अरब के बीच कूटनीतिक संबन्धों को जल्द बहाल करने और दोनो देशों में राजनयिक केन्द्रों के पुनः खोले जाने के बारे में भी विचार-विमर्श किया गया।

इसी बीच सूचना मिली है कि ईरान के विदेश मंत्रालय में फार्स की खाड़ी के मामलों के प्रभारी अली रज़ा एनायती ने ईरान के शिष्टमण्डल की निकट भविष्य में सऊदी अरब की संभावित यात्रा के बारे में कहा कि इस संबन्ध में प्रक्रिया अपने अन्तिम चरण में है। लगभग सारे काम हो चुके हैं और सप्ताह के अंत में यह ईरानी शिष्टमण्डल सऊदी अरब की यात्रा पर जा सकता है।

याद रहे कि 10 मार्च को ईरान और सऊदी अरब के बीच चीन की राजधानी बिजिंग में कूटनैतिक संबन्धों को पुनः बहाल करने पर सहमति बनी थी। ईरान और सऊदी अरब के विदेश मंत्रियों ने मुलाक़ात करके इस बात पर सहमति बनाई थी कि दो महीनों के भीतर दूतावासों को खोलने और राजदूतों को भेजने का काम शुकर कर दिया जाएगा।