मनोरंजन

किंग ख़ान की ”जवान” को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई : शाहरुख़ ख़ान की #Jawan तोड़ेगी कमाई के सारे रिकॉर्ड!

दीवाना, बाज़ीगर, डर, कुछ-कुछ होता है, दिलवाले दुल्हनियां ले जायेंगे, कभी ख़ुशी कभी ग़म, मै हूँ ना, दिलवाले, चैन्नई एक्सप्रेस, आदि ब्लॉक बस्टर फिल्मे देने वाले शाहरुख़ ख़ान की इसी साल आयी फ़िल्म पठान ने भारतीय हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे ज़्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड बनाया था, पठान ने ओवर आल 1500 करोड़ कमाई की थी, अब किंग ख़ान जल्द ही एक बार फिर से ”जवान” के साथ परदे पर नज़र आने वाले हैं

https://twitter.com/i/status/1675065823592054785

पठान के बाद शाहरुख खान जल्द ही जवान में नजर आने वाले हैं। फिल्म में उनके साथ नयनतारा और विजय सेतुपति भी हैं। फैंस को इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार है। एटली के निर्देशन में बनी यह फिल्म देश में बहुप्रतीक्षित एक्शन थ्रिलर में से एक है। काफी समय से प्रशंसक जवान के बारे में अपडेट मांग रहे हैं। इस बीच फिल्म को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है।

टीजर में लोगों को मिलेगा सबकुछ
एक मनोरंजन समाचार पोर्टल की ओर से दिए गए अपडेट के मुताबिक जवान के टीजर में लोगों को वह सबकुछ मिलने वाला है जिसकी उन्होंने उम्मीद लगाई है। कोई-मोई की एक रिपोर्ट के मुताबिक जवान का टीजर देखने वाले सूत्र का कहना है कि जवान के टीजर में हर वो मसाला है जिसकी रईस में किसी न किसी तरह से कमी थी। एटली की फिल्म में शाहरुख खान अपने टॉप फॉर्म में हैं।

कायम रहेगा लोगों में उत्साह
सूत्र का कहना है कि एटली के विजन के तहत शाहरुख खान जवान के लिए मॉन्स्टर बन गए हैं। यह फिल्म बड़े पर्दे पर अद्भुत दिखने वाली है। सूत्र ने आगे खुलासा किया कि जवान के टीजर से सब कुछ या बहुत कुछ नहीं पता चल सकेगा, लेकिन इतना जरूर है कि इसे देखने के बाद लोगों में उत्साह कायम रहेगा। सूत्र का कहना है कि जवान का टीजर ऐसा है कि इसे ट्रेलर की तरह भी लिया जा सकता है, जो फिल्म रिलीज होने तक चर्चा में बना रहेगा।

जवान के बाद इस फिल्म में दिखेंगे शाहरुख
सूत्र के दावे के मुताबिक जवान का टीजर न केवल शाहरुख खान के प्रशंसकों को बल्कि हर मसाला फिल्म प्रेमी को भी पसंद आएगा। बता दें कि हाल ही में शाहरुख खान ने जवान के टीजर पर आस्क एसआरके सेशन के दौरान अपडेट दिया था। उन्होंने कहा था कि सब कुछ तैयार हो रहा है और समय पर सामने आएगा। वर्क फ्रंट की बात करें तो जवान के बाद शाहरुख जल्द ही डंकी में दिखने वाले हैं। इसका निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है।