उत्तर प्रदेश राज्य

कासगंज पुलिस की कस्टडी मे युवक ने फांसी लगाई

TRUE STORY
@TrueStoryUP
अल्ताफ के बाद गौरव…

कासगंज पुलिस की कस्टडी मे युवक ने फांसी लगाई.. 2021 मे भी 2 फिट की टोंटी से अल्ताफ की गई थी जान

UP की कासगंज पुलिस इतिहास लिख रही है। 10 नवंबर 2021 में भी कोतवाली में अल्ताफ़ ने “2 फ़ीट की नल की टोंटी” से लटकर आत्महत्या कर ली थी जबकि उसका क़द 5.8 फ़ीट था। अब फिर कासगंज में वैसा ही एक मामला सामने आया है ।
24 साल के गौरव ने थाने के बाथरूम में फाँसी लगा ली। हालत बेहद गंभीर है। गौरव के परिजनों ने कहा- ‘नाबालिग को भगाने के जुर्म में उसे पुलिस ने 6 दिन से पकड़ रखा था। लापता लड़की बाद में मिल गई थी। आरोप है कि लड़की के परिवार और पुलिस उसे टॉर्चर कर रहे थे। परेशान होकर लड़के ने फांसी लगा ली।
@India_NHRC
और #SupremeCourt की गाइड लाइन के मुताबिक 24 घंटे से ज्यादा थाने मे किसी को भी रखा नहीं जा सकता हैं।