संवाद न्यूज एजेंसी, कासगंज.उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में जो ट्रैक्टर ट्रॉली तालाब में गिरी उसमें एटा जिले के नगला कसा के महिलाओं और बच्चों सहित 52 लोग सवार थे। इन सभी को बाहर निकाल लिया गया है, लेकिन छह माह का मासूम अभी भी लापता है। उसकी तलाश के लिए तालाब से पानी निकाला जा रहा है। वहीं इस हादसे में मरने वालों की संख्या 24 पहुंच गई है। पटियाली-दरियावगंज मार्ग पर ककराला गांव के तालाब में ट्रैक्टर ट्रॉली के हादसे में छह माह बालक अभी लापता है, जिसका मुंडन कराने के लिए परिवार के लोग कादरगंज गंगाघाट पर गंगास्नान के लिए जा रहे थे।
कासगंज (उत्तरप्रदेश): तालाब में पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली। करीब 15 लोगों की तड़प तड़प कर हुई मौत, ये सभी लोग गंगा स्नान के लिए जा रहे थे।
तालाब से अस्पताल तक लाशों का ढेर… https://t.co/jvAJaY4jt3— Ali Sohrab (@007AliSohrab) February 24, 2024
गौरव निवासी कसा थाना जैथरा जनपद एटा का छह माह का बालक है। हादसे से तालाब में गिरे सभी श्रद्धालुओं को निकाला जा चुका है, लेकिन यह मासूम लापता है। लापता को पानी में ढूंढने की काफी कोशिशें की गईं जो नाकाम रहीं। अब दमकल की गाड़ी से व ट्रैक्टर से पंपसेट लगाकार तालाब का पानी निकाला जा रहा है। जिससे मासूम बालक को निकाला जा सके। मौके पर पटियाली के एसडीएम, सीओ, दमकल कर्मी, पुलिस व ग्रामीण जुटे हुए हैं। सीएमओ राजीव अग्रवाल ने बताया कि हादसे में 24 की मौत हो चुकी हैं। इनमें सात मासूम बच्चे शामिल हैं, जबकि आठ महिलाएं हैं।
कासगंज में गंगा स्नान के लिए जा रही ट्रैक्टर ट्राली खाई में गिरी…क़रीब 15 लोगों की मौत हुई है, दर्जनों घायल।
आधिकारिक पुष्टि के बाद सही संख्या पता चल पाएगी @kasganjpolice pic.twitter.com/lmuiwi56sQ— Mamta Tripathi (@MamtaTripathi80) February 24, 2024