उत्तर प्रदेश राज्य

कासगंज : चोरी हुआ तीन माह का बच्चा पुलिस ने 12 घंटे में सकुशल बरामद किया, डीआईजी ने पुलिस टीम को 40 हज़ार का नक़द पुरस्कार दिया

विनय शौनक
9758642138
===========
थाना सोरों के अन्तर्गत ग्राम कुमरौआ से रात रविन्द्र की पत्नी रीता अपने दो बच्चों के साथ सोई हुई थी कि उसका तीन माह का बेटा ईशान अचानक गायब हो गया जब उसकी आंखें खुली तो बह बोखलाहट में थाना सोरों पहुची, थाना प्रभारी प्रभारी द्वारा उच्चाधिकारियों तक सूचना पहुचाई गई घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक बी बी जीटी एस मूर्ति घटना स्थल पर पहुंच गए, तथा अपर पुलिस महानिदेशक आगरा ज़ोन और उपमहानिरीक्षक अलीगढ़ मंडल दीपक कुमार के निर्देशन में सर्विलांस और स्थानीय पुलिस सहित तीन टीमों का गठन किया जिन्होंने बच्चे के पिता रविन्द्र और बच्चे की चाची मनी पत्नी बौबी को हिरासत में ले पूछताछ के बाद सर्विलांस की मदद से बदन सिंह पुत्र प्रताप सिंह ग्राम राज पुर थाना बाग वाला, जनपद एटा से सकुशल बरामद कर लिया साथ ही एक अन्य व्यक्ति ओम पाल पुत्र सुभाषी निवासी ग्राम केतूपुरा थाना जैथरा, जनपद एटा को भी गिरफ्तार किया है क्योंकि बच्चे की चाची मनी ने पुलिस को सख्ती से पूछताछ के बाद बताया कि बच्चे के पिता रविन्द्र ने बेचने के इरादे से मनी की मदद से ओमपाल के माध्यम से बदन सिंह तक पहुंचाया, पुलिस की उपलब्धि पर डी आई जी दीपक कुमार ने पुलिस पार्टी को ४० हजार रुपए के नकद पुरस्कार की घोषणा करना बताया जाता है जबकि पुलिस अधीक्षक बी बी जीटी एस मूर्ति ने मीडिया को बताया कि बच्चे की मां की बेइंतहा खुशी हमारे लिए बेहद कीमती है।