नई दिल्ली: सिनेमा जगत के हीरो नम्बर 1 कहे जाने वाले सलमान खान इस बार बड़ी मुसीबत में फंसते हुए नज़र आरहे हैं उन पर 20 साल पुराने काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर कोर्ट ने दोषी करार दे दिया है. इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों को बरी कर दिया गया है. इस मामले में मुख्य आरोपी अभिनेता सलमान खान बहन अर्पिता और अलविरा के साथ कोर्ट पहुंचे थे।
Blackbuck poaching case LIVE: Three big budget movies riding on Salman Khan – Race 3, Bharat and Dabangg 3. If convicted, he may face a maximum of six years jail https://t.co/HLm3Z1e896
— The Indian Express (@IndianExpress) April 5, 2018
सलमान खान को काला हिरण मामले में दोषी ठहराते हुए कोर्ट ने बाकी आरोपियों को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया है. फिलहाल सलमान खान की सजा पर सुनवाई चल रही है, उनके वकील कम से कम सजा पर बहस कर रहे हैं।
अगले आधे घंटे में ये साफ हो जाएगा कि सलमान खान जेल जाएंगे या नहीं. यदि उन्हें तीन साल से ज्यादा की सजा सुनाई जाती है, तो उन्हें सीधा जेल जाना होगा अन्यथा वह जमानत पर रिहा हो सकते हैं।
फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान सन् 1998 में उन पर दो काले हिरणों के शिकार का मामला दर्ज किया गया था. सलमान के अलावा उनके को-एक्टर्स सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम भी इस मामले में आरोपी थे।
BREAKING: Bollywood star Salman Khan convicted in poaching case and could face up to six years in prison if appeals fail.
— The Associated Press (@AP) April 5, 2018