उत्तर प्रदेश राज्य

कानपुर : 19 वर्षीय युवती को छत पर सोते समय गांव के पांच लोग उठा ले गए, और एक बगीचे में…..

कानपुर। साढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी लगभग 19 वर्षीय युवती को रविवार की रात छत पर सोते समय गांव के पांच लोग उठा ले गए। एक बगीचे में सामूहिक दुष्कर्म के बाद बेहोशी की हालत में गांव के मकान के कंडे भरे कमरे में छोड़कर चले गए। मंगलवार की शाम बेहोशी का हालत में मिली युवती को पुलिस ने भीतरगांव सीएचसी में भर्ती कराया। होश में आने पर पूछताछ में पुलिस को आपबीती बताई।

 

 

युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। युवती रविवार की रात छत पर सोते समय लापता हो गई थी। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। मंगलवार की शाम गांव के एक मकान के कंडे भरे कमरे में वह बेहोशी की हालत में मिली। पिता की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।

थाना प्रभारी निरीक्षक कुशलपाल सिंह ने बताया कि युवती को तत्काल भीतरगांव सीएचसी में भर्ती कराया गया। होश में आने पर युवती ने सामूहिक दुष्कर्म की बात बताई। पूछताछ में युवती ने पुलिस को बताया कि रविवार की रात वह अपनी मां के साथ छत पर सो रही थी। तभी गांव के दो युवक सूरज साहू (18) और मैकू कोरी (24) ने छत पर आकर उसका मुंह दबा दिया और नीचे लटका कर वहां खड़े तीन अन्य युवकों को पकड़ा दिया। इसके बाद बगीचे में ले जाकर दुष्कर्म किया। अन्य तीन युवकों को वह पहचान नहीं सकी है।

पुलिस के मुताबिक दो नामजद आरोपी सूरज साहू व मैकू कोरी व तीन अज्ञात के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। पीड़ित युवती का अल्ट्रासाउंड व एक्सरे कराया गया है। गुरुवार को अन्य चिकित्सीय परीक्षण कराया जाएगा।