कानपुर।कानपुर में पिटाई का बदला लेने के लिए युवती के नाम की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बना छात्रों को बुलाकर पीटने वाले एलआईयू सिपाही के बेटे ने अमानवीय हरकत भी की। सोमवार को इनोवा कार में बंधक बनाकर पीटने के बाद पीड़ितों के मुंह में पेशाब भी की थी।
यूपी में पुलिस कांस्टेबल के बेटे की गुंडई सुनिए कि कैसे इस लड़के को #कानपुर के पॉश इलाक़े सिविल लाइन से सरेराह उठा लिया फिर जानवरों की तरह उसको मारा पीटा। उसके ऊपर पेशाब कर दिया, उसके साथ गंदा काम करने का प्रयास किया।
मनबढ़ हो भी क्यूँ ना… पिताजी पुलिस में हैं।जिस जगह से आयुष… pic.twitter.com/ivuZUbXnUr
— Mamta Tripathi (@MamtaTripathi80) January 9, 2024
आरोप है कि मौके पर पहुंचे आरोपी युवक के सिपाही पिता ने भी पीड़ित को पीटा था और घटना का वीडियो भी बनाया था। पुलिस ने एलआईयू सिपाही और उसके बेटे समेत 10 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास, अपहरण, अप्राकृतिक कृत्य की धारा में रिपोर्ट दर्ज की है। सिपाही समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। मुख्य आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है।
https://twitter.com/i/status/1744610449893822682
कल्याणपुर क्षेत्र के गूबा गार्डन निवासी आयुष द्विवेदी ने बताया कि कुछ दिन पहले दिव्यांशी पांडेय नाम की इंस्टाग्राम आईडी से उन्हें दोस्ती का मैसेज आया। इस पर बातचीत होने लगी। सोमवार को उसी आईडी से आयुष को सिविल लाइंस स्थित दूध बंगले के पीछे वाली गली में मिलने के लिए बुलाया गया।
हिमांशु यादव की दबंगई का एक और वीडियो देखिए. अभिषेक सिंह आंखों देखा हाल बता रहे हैं. कैसे हिमांशु यादव ने आयुष द्विवेदी को कट्टे की नोक पर अगवा किया. उसे मुंह में पेशाब किया. मामला UP के कानपुर का. इतनी बड़ी घटना हो गई लेकिन मीडिया में कहीं कोई स्थान नहीं? कारण आप सब जानते… pic.twitter.com/fuQkkHlH8C
— Shubham Shukla (@ShubhamShuklaMP) January 9, 2024
आयुष अपने दोस्त बिट्टू के साथ वहां पहुंचा तो एलआईयू सिपाही धमेंद्र यादव का बेटा हिमांशु यादव अपने साथी शुभम सोनकर, नंदू दुबे, रिषभ चौहान, रजत, मोहित, आयुष मिश्रा और दो अन्य लोगों के साथ वहां पहले से खड़ा था। हिमांशु ने साथियों के साथ असलहें के दम पर आयुष और उसके दोस्त बिट्टू को बंधक बनाकर कार से अगवा कर लिया।
आरोपी उन्हें कोपरगंज रेलवे पटरी के पास ले गए और जमकर पीटा। जान से मारने की नीयत से कट्टे से फायरिंग की। गोली आयुष के कान के पास से निकल गई। इसके बाद आरोपियों ने आयुष के साथ अमानवीय कृत्य किया। उसके मुंह पर सभी ने एक-एक कर पेशाब किया। इसके बाद पीटकर मरणासन्न कर दिया।
पीटने के साथ ही सिपाही ने वीडियो भी बनाया