Sachin Gupta
@SachinGuptaUP
यूपी : कानपुर में रामनवमी शोभायात्रा पर पथराव की अफवाह फैलाने वाले हिन्दू संगठन कार्यकर्ताओं की नई Video सामने आई। इसमें वो कई दुकानों में तोड़फोड़ कर रहे हैं, उनका सामान फेंक रहे हैं। गाड़ियां भी तोड़ने की कोशिश हुई है।
पुलिस 3 FIR पहले ही कर चुकी है, अब इस Video पर चौथी FIR की तैयारी शुरू कर दी है।
Sachin Gupta
@SachinGuptaUP
कानपुर पुलिस ने रामनवमी शोभायात्रा के विवादों पर 3 FIR दर्ज की हैं।
1- मानक के विरुद्ध DJ लगाना और पुलिसकर्मियों पर हमलावर होना
2- रामनवमी शोभायात्रा पर पत्थरबाजी की झूठी अफवाह फैलाना
3- ध्वनि विस्तारक यंत्र नियमों का पालन नहीं करना, सरकारी कर्मचारियों से उलझना
Sachin Gupta
@SachinGuptaUP
यूपी : कानपुर में रामनवमी शोभायात्रा पर मुस्लिम इलाके में कुछ पत्थर फेंके गए हैं, ऐसा आरोप विश्व हिन्दू परिषद नेताओं का है।
DCP श्रवण कुमार सिंह का कहना है कि ये अफवाह प्रतीत हो रही है, क्योंकि ईंट–पत्थर किसी को लगा नहीं है।
एक वीडियो भी आई है, जिसमें शोभायात्रा में शामिल लोग भागते दिख रहे हैं।
रामनवमी पर पुलिस प्रशासन की ओर से लाउडस्पीकर कब्जे में लिए जाने पर विश्व हिंदू परिषद ने नाराजगी जताई है। साथ ही हिंदुओं पर ही बड़ी संख्या में रिपोर्ट दर्ज करने का भी विरोध किया है। मंगलवार को विहिप की ओर से जारी बयान में प्रांत मंत्री राजू पोरवाल ने कहा कि प्रशासन ने जानबूझकर रामनवमी के अवसर पर उत्सव में विघ्न डालने का काम किया है।
विहिप का कहना है कि पुलिस को हिंदू उत्सवों के समय ही क्यों सारे नियम, मानक और आदेश याद आते हैं। प्रांत मंत्री ने कहा कि अब लीपापोती करने के लिए मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतरवाए जा रहे हैं। यदि 150 मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतरवाए गए तो इनपर एफआईआर क्यों नहीं दर्ज की गई। कहा कि लाउडस्पीकर मामले में दर्ज एफआईआर को तत्काल खत्म किया जाए। साथ ही जिन मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतरवाए गए हैं, उन पर भी एफआईआर दर्ज हो।
POLICE COMMISSIONERATE KANPUR NAGAR
@kanpurnagarpol
रामनवमी के अवसर पर जनपद में सैकड़ों शोभायात्राएं एवं जुलूस पूर्ण भव्यता और शांति के साथ संपन्न हुए। मेस्टन रोड पर प्रस्तावित एक शोभायात्रा को लेकर कुछ तथाकथित यूट्यूबर्स एवं असामाजिक तत्वों द्वारा जुलूस में भगदड़ एवं मारपीट की अफवाह फैलाई गई, जो पूर्णतः असत्य है। कार्यक्रम स्थल पर स्थानीय पुलिस की निगरानी में शोभायात्रा शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराई गई।
प्रकरण में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है। थाना रावतपुर क्षेत्र में ध्वनि की अधिकता और अनुमन्य सीमा से अधिक डीजे प्रयोग किए जाने पर कुछ डीजे संचालकों के विरुद्ध भी कार्यवाही की गई है।
यह स्पष्ट किया जाता है कि किसी भी संगठन या संघ के किसी पदाधिकारी के विरुद्ध न तो कोई अभियोग दर्ज है और न ही वे घटनास्थल पर उपस्थित थे। भ्रामक एवं असत्य खबरें प्रसारित करना निंदनीय है। ऐसे लोगों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्यवाही की जाएगी।
इस सम्बन्ध में अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था श्री हरीश चन्दर महोदय द्वारा दी गयी बाइट।
@Uppolice