उत्तर प्रदेश राज्य

कानपुर में आवारा सांड ने मजदूर हीरालाल पासवान को बुरी तरह से पटक-पटककर मार डाला!

TRUE STORY
@TrueStoryUP
काम की तलाश में निकला था मजदूर… यमदूत बने आवारा सांड ने सींग से फाड़ डाला पेट.. दर्दनाक मौत

कानपुर में सांड ने मजदूर हीरालाल पासवान को बुरी तरह से पटक-पटककर मार डाला। बताया जाता है कि वह घर काम की तलाश में निकला था। रास्ते मे आवारा सांड ने उस पर इतनी बुरी तरह से हमला किया कि अपनी सींग से उसका पेट फाड़ डाला।इस कारण मजदूर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।