उत्तर प्रदेश राज्य

कानपुर : भिखारी के भेष में असलहों की तस्करी करने वाले शातिर ‘हरी शंकर शर्मा’ को पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ़्तार किया!

भिखारी के भेष में असलहों की तस्करी करने वाले 65 साल के शातिर को हरबंश मोहाल पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने तमंचा, पिस्टल और कारतूस भी बरामद किए हैं। हरबंश मोहाल थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि शनिवार को थाने व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने कलक्टरगंज के नयागंज निवासी हरी शंकर शर्मा को गिरफ्तार किया है।

बकौल थाना प्रभारी हरी शंकर के खिलाफ शहर के हरबंश मोहाल, कलक्टरगंज, नौबस्ता, फजलगंज, रेलबाजार समेत कई थानों में हत्या, मादक पदार्थ तस्करी व अवैध हथियार तस्करी के मामले दर्ज हैं। मुखबिरों से सूचनना मिल रही थी कि वह भिखारी के भेष में अवैध शस्त्रों की तस्करी कर रहा है। रविवार को थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने गणेश मंदिर के सामने पार्क के बगल गली से हरी शंकर को धर दबोचा। तलाशी के दौरान उसके पास से दो तमंचे व एक पिस्टल, दो कारतूस बरामद हुए। आरोपी को दोपहर बाद कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा गया है।