उत्तर प्रदेश राज्य

कानपुर ब्रेकिंग : ईलाज के अभाव मे मरीज़ की मौत, डग्गामार हॉस्पिटलों को कौन दे रहा है मौत का लाइसेंस?? मुकेश गौतम की रिपोर्ट

via ” Mukesh Gautam
=============

कानपुर ब्रेकिंग
ईलाज के अभाव मे मरीज़ की मौत, डग्गामार हॉस्पिटलों को कौन दे रहा है मौत का लाइसेंस??
नौबस्ता थाना अंतर्गत तोदकपुर रोड पे स्तिथ है न्यु स्टार हॉस्पिटल, एक्सीडेंटल मरीज़ की ईलाज के दौरान मौत।
देर रात हुई घटना को दबाने का किया जा रहा है प्रयास, पूरे मामले की नहीं है नौबस्ता इंस्पेक्टर को जानकारी।
सुबह मरीज़ का शव रख कर हंसपुरम चौकी मे घंटों हुआ बवाल।
हॉस्पिटल संचालक की ऊंची पहुच के चलते पूरे मामले को दबाने का किया जा रहा है प्रयास।
न्याय ना मिलने से आहत होकर परिजन शव को लेकर पहुचे थे चौकी, हॉस्पिटल संचालक ने नहीं दी चौकी को मृत्यु की सूचना।
बिना हॉस्पिटल की मर्जी के पंचनामा भरने से चौकी इनचार्ज ने किया मना।
आखिर पूरे मामले को चौकी इनचार्ज के द्वारा अपने अधिकारियों से क्यु छुपाया गया, आखिर क्यु नहीं किया पुलिस ने अपना काम???
आखिर ऐसे मौत बात रहे हॉस्पिटलों पर शासन प्रशासन द्वारा कब की जायेगी कानूनी कार्रवाई