उत्तर प्रदेश राज्य

कानपुर : पुलिस पिटाई से मौत हो गई थी, अदालत ने पुलिसकर्मी राजेश सिंह, ज्ञान प्रकाश पांडेय को पांच पांच साल की सज़ा दी, दस-दस हज़ार का जुर्माना लगाया!

कानपुर देहात में शिवली के सरैया लालपुर गांव निवासी बलवंत की 12 दिसंबर 2022 को पुलिस पिटाई से मौत हो गई थी। मामले में तत्कालीन एसओजी प्रभारी प्रशांत गौतम सहित आठ लोगों पर हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेजा गया था।

मामले की सुनवाई अपर जिला जज पंचम पूनम सिंह की अदालत में चल रही है। शनिवार को मामले में अदालत ने तत्कालीन मैथा चौकी प्रभारी ज्ञान प्रकाश पांडेय व तत्कालीन थाना प्रभारी शिवली राजेश सिंह पर दोष सिद्ध किया था।

सजा के बिंदुओं पर सुनवाई करते हुए अदालत ने राजेश सिंह, ज्ञान प्रकाश पांडेय को पांच पांच साल की सजा, दस-दस हजार का जुर्माना लगाया है। एसओजी प्रभारी समेत अन्य को दोष मुक्त कर दिया। इस दौरान बलवंत के परिवार के लोग फैसले से संतुष्ट नजर नहीं आए।