उत्तर प्रदेश राज्य

कानपुर : पत्नी के साथ रंगरेलियां मना रहा था कबाड़ी, अचानक आ गया पति….फिर जो हुआ….

कानपुर। कानपुर के जाजमऊ के ताड़बिगया में पांच दिन पहले गला रेत कर हुई कबाड़ी सादिक की हत्या के मामले में आरोपी असरुद्दीन को चकेरी पुलिस असम से पकड़कर शहर ले आई। असरुद्दीन ने पुलिस की पूछताछ में खुलासा करते हुए बताया कि सादिक को अपनी पत्नी के साथ रंगरेलियां मनाते हुए देख लिया था। उसी के बाद सादिक की हत्या की साजिश रची।

जाजमऊ के ताड़बगिया स्थित कबाड़ बस्ती की झोपड़ी में बीते मंगलवार देर शाम कबाड़ी सादिक (22) का खून से लथपथ शव पड़ा मिला था। शव के पोस्टमार्टम में धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई थी। सादिक के बहनोई माजम ने असरुद्दीन पर हत्या कर फरार होने का आरोप लगाया था।

पुलिस ने उसे असम से गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने बताया कि वारदात से करीब 15 दिन पहले उसने सादिक को अपनी पत्नी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। इसके बाद उसने पत्नी को बच्चे के साथ असम स्थित मायके भेज दिया।

वारदात के दिन सादिक के पास पहुंचा और दोनों ने शराब पी। सादिक के नशे में होने के बाद झोपड़ी में पड़े चाकू से सादिक का गला रेतकर हत्या कर दी। सादिक का मोबाइल और कबाड़ ढोने वाली गाड़ी लेकर फरार हो गया।