उत्तर प्रदेश राज्य

कानपुर के सिद्धनाथ गंगा घाट पर हुआ दर्दनाक हादसा, गंगा में नहाने गए छह दोस्त डूबे!

TRUE STORY
@TrueStoryUP
कानपुर के सिद्धनाथ गंगा घाट पर हुआ दर्दनाक हादसा..
गंगा में नहाने गए छह दोस्त डूबे, दो नाबालिग बच्चो की मौत और चार गंभीर…

UP: कानपुर में जाजमऊ के सिद्धनाथ घाट में शुक्रवार की दोपहर को गंगा नहाने छह बच्चे गए थे। तेज बहाव और गहराई की वजह से अचानक बच्चे डूबने लगे। वहां मौजूद गोताखोरों की जब नजर पड़ी, तो बच्चों को बाहर निकाला। इसमें दो बच्चों के शव मिले बाकी चार बच्चों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया।चकेरी सफीपुर प्रथम निवासी अजय कुमार का बेटा शिवा सिंह (14) कक्षा नौ का छात्र था।इलाके के सर्वेंद्र कुमार का बेटा अदविक उर्फ लक्ष्य (15) हाईस्कूल का छात्र था। दोनों इलाके के सुशील के बेटे रितिक पांडेय (14), संतोष के बेटे निखिल निषाद (14), राजन के बेटे विवेक निषाद(15) और राजाराम के बेटे आर्यन निषाद (15) के साथ सिद्धनाथ घाट नहाने पहुंचे।

यहां पर नहाने के दौरान सभी बीच नदी में जाने से डूबने लगे। शोर सुनकर मौके पर मौजूद गोताखोर सभी को बचाने के लिए नदी में कूदे। गोताखोरों ने करीब आधे घंटे की मशक्कत कर सभी छात्रों को नदी से बाहर निकाला।यहां से शिवा और लक्ष्य को कांशीराम अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां पर डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।