देश

कांग्रेस वरुण गांधी को अमेठी या रायबरेली सीट से उम्मीदवार बना सकती है : रिपोर्ट

पीलीभीत लोकसभा सीट से भाजपा ने सांसद वरुण गांधी को टिकट नहीं दिया है। उनकी जगह जितिन प्रसाद को पीलीभीत का उम्मीदवार बनाया है। पीलीभीत से वरुण गांधी का टिकट काटने पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने वरुण गांधी को कांग्रेस में शामिल होने का प्रस्ताव दिया है।

बहरामपुर निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “उन्हें (वरुण गांधी) यहां आना चाहिए। हमें बहुत खुशी होगी। वह एक पढ़े-लिखे व्यक्ति हैं। उनकी एक साफ-सुथरी छवि है। गांधी परिवार से ताल्लुक रखने के कारण भाजपा ने उन्हें टिकट नहीं दिया। मुझे लगता है कि उन्हें कांग्रेस में शामिल होना चाहिए।”

भाजपा ने रविवार को 111 उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की थी। पांचवीं सूची में सबसे चौंकाने वाला निर्णय वरुण गांधी का पीलीभीत से टिकट काटना था। बता दें कि पीलीभीत लोकसभा सीट पिछले चार चुनावों से भाजपा के कब्जे में है। मौजूदा समय में वरुण गांधी इस सीट से सांसद हैं। लंबे समय से अपने बयानों को लेकर चर्चा में है। पीलीभीत से टिकट कटने के बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या वरुण गांधी कांग्रेस का ‘हाथ’ पकड़ेंगे?

कांग्रेस में शामिल होने की उम्मीद
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वरुण गांधी कांग्रेस में जा सकते हैं, कांग्रेस उन्हें अमेठी या फिर रायबरेली सीट से उम्मीदवार बना सकती है। बता दें कि कांग्रेस ने अभी इन दोनों सीटों पर अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। हालांकि भाजपा से टिकट कटने के बाद सांसद वरुण गांधी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन इतना जरूर है कि वरुण गांधी काफी समय से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे। ऐसी भी संभावना है कि वो पीलीभीत सीट से ही निर्दलीय मैदान में उतर सकते हैं।