देश

कांग्रेस पार्टी के वफ़ादार सिपा सलाहकार लक्ष्मण दामा को मिली उपाध्यक्ष की कमान : राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट!

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी,

कुशलगढ़ दामा को मिली उपाध्यक्ष की कमान, कार्यकर्ताओं व शुभ चिंतकों ने दी बधाई राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ उप खंड क्षेत्र के खेड़ा धरती घाटा क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी के वफादार सिपा सलाहकार लक्ष्मण दामा को, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कुशलगढ़ विधायक श्री मती रमीला हुरतिंग खडीया की अनुशंसा पर ब्लाक अध्यक्ष रजनिकांत खाबिया ने दामा को ब्लॉक उपा अध्यक्ष नियुक्त किया सरपंच कमजी बारिया भेरुलाल, गवजी भाई नारजी सिगांड, तेरसिह चारेल सरपंच भवरदा लालु चारेल,पाटन मांगुसिंह बडी सरवा कालुसिंह,मांगुसिह सहीत शुभ चिंतकों ने दामा को बधाई दी