कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे के विवादास्पद बयान की बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आलोचना की है.
उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी ऊपर से नीचे तक मानसिक तौर पर दिवालिया और हताश हो गई है.
जेपी नड्डा के अनुसार, ‘‘यहां तक कि पार्टी के टाॅप लीडर जैसे सोनिया गांधी जी और राहुल गांधी भी, जैसे शब्द और भाषा का इस्तेमाल करते हैं, उससे पता चला है कि वे बहुत हताश हैं. पूरी पार्टी मानसिक तौर पर दिवालिया हो गई है.’’
“Congress has become mentally bankrupt and is frustrated as they have already…”
Listen to what BJP National President Shri @JPNadda said regarding the derogatory words used by Priyank Kharge, Mallikarjun Kharge’s son, against PM Modi! pic.twitter.com/yEpo1Srk3E
— BJP (@BJP4India) May 1, 2023
उन्होंने आरोप लगाया है कि पार्टी के अन्य नेता सीनियर नेताओं ख़ासकर हाईकमान को खुश करने के लिए ऐसी ख़राब भाषा का इस्तेमाल करते हैं.
नड्डा ने दावा किया है कि कांग्रेस पार्टी कर्नाटक का चुनाव पहले ही हार चुकी है, इसलिए वो हताश है और इस हताशा के कारण ऐसी भाषा बोल रही है.
कांग्रेस नेताओं के ‘ज़हरीले’ बयानों की निंदा करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि उनके दिमाग़ में ज़हर घुसा है, जो अब बाहर आ रहा है.
उन्होंने कहा कि भारत या कर्नाटक के मतदाता ऐसे बयान स्वीकार नहीं करते, बल्कि इससे प्रधानमंत्री के प्रति मतदाताओं का प्रेम और स्नेह बढ़ता है.
इससे पहले पीएम मोदी ने शनिवार को कर्नाटक की एक सभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाया था कि कांग्रेस पार्टी ने उन्हें 91 बार गालियां दी हैं.
#WATCH | He (Priyank Kharge) never said, don't put these things in his mouth. He attacked the parliament member who abused him. So don't put in his mouth these words for Modi. Everywhere this is going purposely: Congress president Mallikarjun Kharge on Priyank Kharge's statement… pic.twitter.com/NuvMTgp4mu
— ANI (@ANI) May 1, 2023