देश

कांग्रेस पार्टी ऊपर से नीचे तक मानसिक तौर पर दिवालिया हो गई है : जेपी नड्डा

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे के विवादास्पद बयान की बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आलोचना की है.

उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी ऊपर से नीचे तक मानसिक तौर पर दिवालिया और हताश हो गई है.

जेपी नड्डा के अनुसार, ‘‘यहां तक कि पार्टी के टाॅप लीडर जैसे सोनिया गांधी जी और राहुल गांधी भी, जैसे शब्द और भाषा का इस्तेमाल करते हैं, उससे पता चला है कि वे बहुत हताश हैं. पूरी पार्टी मानसिक तौर पर दिवालिया हो गई है.’’

उन्होंने आरोप लगाया है कि पार्टी के अन्य नेता सीनियर नेताओं ख़ासकर हाईकमान को खुश करने के लिए ऐसी ख़राब भाषा का इस्तेमाल करते हैं.

नड्डा ने दावा किया है कि कांग्रेस पार्टी कर्नाटक का चुनाव पहले ही हार चुकी है, इसलिए वो हताश है और इस हताशा के कारण ऐसी भाषा बोल रही है.

कांग्रेस नेताओं के ‘ज़हरीले’ बयानों की निंदा करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि उनके दिमाग़ में ज़हर घुसा है, जो अब बाहर आ रहा है.

उन्होंने कहा कि भारत या कर्नाटक के मतदाता ऐसे बयान स्वीकार नहीं करते, बल्कि इससे प्रधानमंत्री के प्रति मतदाताओं का प्रेम और स्नेह बढ़ता है.

इससे पहले पीएम मोदी ने शनिवार को कर्नाटक की एक सभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाया था कि कांग्रेस पार्टी ने उन्हें 91 बार गालियां दी हैं.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने बेटे का किया बचाव

हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे अपने बेटे प्रियांक खड़गे के बचाव में आ गए हैं.

पार्टी की ओर से आयोजित एक प्रेस काॅन्फ्रेन्स में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘‘उसने कभी ऐसा नहीं कहा, ये बातें उसके मुंह में मत घुसेड़िए. उसने अपशब्द कहने वाले सांसद पर हमला बोला था. इसलिए ये शब्द उसके मुंह में मत घुसेड़िए. हर जगह ये सब सोच समझकर किया जा रहा है.”

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे के बारे में दावा किया जा रहा है कि कर्नाटक में उन्होंने पीएम मोदी को एक बार ‘नालायक बेटा’ कह दिया.