देश

कांग्रेस ने पीएम मोदी से बालासोर ट्रेन हादसे को लेकर नौ सवाल पूछे, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफ़े की मांग की!


कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने रविवार को पीएम मोदी से बालासोर ट्रेन हादसे को लेकर नौ सवाल पूछे हैं। सुरजेवाला ने अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की मांग की है। एक इंटरव्यू में उन्होंने रेल मंत्री से पूछा कि आखिर सिग्नल सिस्टम के बारे में दी गई चेतावनी पर उन्होंने लापरवाही क्यों दिखाई? अधिकारियों ने फरवरी में एक रिपोर्ट सौंपी थी, जिसमें उन्होंने रेलवे को इंटरलॉकिंग विफलता को लेकर आगाह किया था।

एक ट्वीट में निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने आगाह किया था कि अगर सिग्नल सिस्टम की निगरानी या उन्हें दुरुस्त नहीं किया गया तो इससे दुर्घटनाएं हो सकती हैं। बावजूद इसके रेल मंत्री और रेल मंत्रालय शांत क्यों रहा, उन्होंने क्यों लापरवाही दिखाई?

सरकार पर साधा निशाना
सुरजेवाला ने कहा कि क्या यह सच है कि रेल मंत्री सुरक्षा से ज्यादा प्रधानमंत्री की छवि सुधारने और उनकी मार्केटिंग करने में व्यस्त थे? क्या रेल मंत्री यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के बजाय पीएम से वंदे भारत को हरी झंडी दिखवाने और रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण में व्यस्त थे? उन्होंने कहा कि क्या रेल मंत्री राजस्व बढ़ाने में व्यस्त थे? क्या इसी वजह से रेल मंंत्री ने दो जून को होने वाले रेल सुरक्षा के चिंता शिविर को छोड़ा क्योंकि उनका ध्यान वंदे भारत लॉन्च करने पर था?

रोज दो करोड़ से अधिक लोग करते हैं सफर
राज्यसभा सांसद सुरजेवाला ने सरकार से सवाल किया है कि रेल मंत्री को आईटी और टेलीकॉम जैसे बड़े विभाग क्यों दिए गए, क्या रेलवे प्राथमिक नहीं हो सकता था? राज्यसभा सांसद ने रेलवे में खाली पड़े पदों पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि मानव संशाधनों की कमी से रेलवे जूझ रहा है। तो कैसे बिना कर्मचारियों के रेलवे प्रभावी रूप से सफल काम कर पाएगा? उन्होंने कहा कि क्यों कवच लागू नहीं किया गया? बता दें, भारतीय रेलवे के साथ रोजाना दो करोड़ 20 लाख लोग सफर करते हैं।

पढ़िए, बालासोर हादसे में अबतक का अपडेट

ओडिशा के बालासोर के बहनागा बाजार में शुक्रवार को हुए रेल हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 288 तक पहुंच गई है। 1175 घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया, इनमें से 793 को छुट्टी दे दी गई और 382 का इलाज चल रहा है। दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख, गंभीर रूप से घायलों को दो लाख रुपये और अन्य घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद ओडिशा पहुंचे। इस दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे और उन्होंने हालात का जायजा लिया।

अमेरिका की गुप्तचर सेवा सीआईए के प्रमुख चुपके से चीन की यात्रा पर गये!
https://t.co/tnVTDDECPI