कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को सोनिया गांधी समेत पार्टी के अन्य शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाल लिया.
कांग्रेस मुख्यालय में खड़गे को उन्हें चुनाव प्रमाण पत्र सौंपा गया.
80 वर्षीय खड़गे ने हाल ही में हुए अध्यक्ष पद के चुनाव में कांग्रेस नेता शशि थरूर को भारी अंतर से हराया था.
इस चुनाव की ज़िम्मेदारी संभालने वाले कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्री ने कहा है कि ‘वह उम्मीद करते हैं कि दूसरी पार्टियां भी कांग्रेस से सबक लेकर गुप्त मतदान के ज़रिए अध्यक्ष पद का चुनाव करवाएंगी.’
#WATCH मल्लिकार्जुन खड़गे के पार्टी अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने के बाद कांग्रेस की पहली केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक चल रही है। बैठक में पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी मौजूद रहीं।
(सोर्स: AICC) pic.twitter.com/Ohp22S0ZHj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 26, 2022