देश

कांग्रेस के 139वें स्थापना दिवस पर नागपुर में आयोजित मेगा रैली में राहुल गांधी ने आरएसएस पर देश को पीछे ले जाने का आरोप लगाया!

कांग्रेस के 139वें स्थापना दिवसपर महाराष्ट्र के नागपुर में आयोजित पार्टी की मेगा रैली ‘हैं तैयार हम’ में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राष्ट्री स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर देश को पीछे ले जाने का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा, “आज़ादी से पहले हिंदुस्तान की जनता, महिलाओं के कोई अधिकार नहीं थे. छुआछूत थी, यह आरएसएस की विचारधारा है. ये हमने बदला है और वे फिर इसे वापस लाना चाहते हैं, हिंदुस्तान आज़ादी से पहले जहां था वे वहां उसे लौटाना चाह रहे हैं.”

राहुल गांधी ने कहा, “एक तरफ युवाओं पर आक्रमण किया जा रहा है और दूसरी तरफ हिंदुस्तान के 2-3 अरबपतियों को देश का पूरा धन दिया जा रहा है. डेढ़ लाखयुवाओं को हिंदुस्तान की सेना और वायु सेना के लिए चुन लिया गया था. मोदी सरकार ने अग्निवीर योजना लागू की और इन युवाओं को आर्मी और वायु सेना में नहीं आने दिया गया.”

उन्होंने कहा, “देश में विचारधारा की लड़ाई चल रही है, लोगों को लगता है कि यह राजनैतिक लड़ाई है, जो सही है लेकिन इस लड़ाई की नींव विचारधारा है. बहुत सारी पार्टियां एनडीए और इंडिया गठबंधन में है लेकिन लड़ाई दो विचारधाराओं के बीच है.”

रैली में कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा, “केवल कांग्रेस पार्टी ही देश को एकजुट रख सकती है और गांधी परिवार ने हमेशा कांग्रेस को एकजुट रखा है. कांग्रेस पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता किसी भी स्तर तक पहुंच सकता है. यह पार्टी की व्यापकता को दर्शाता है.”

कुछ मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि सोनिया गांधी की तबीयत ठीक नहीं है इसलिए वो रैली में शामिल नहीं हो रही हैं और प्रियंका गांधी भी नहीं पहुंच रही हैं.