कांग्रेस की पूर्व मीडिया कॉर्डिनेटर राधिका खेड़ा मंगलवार को बीजेपी में शामिल हो गईं.
उनके साथ ही अभिनेता शेखर सुमन भी बीजेपी में शामिल हुए हैं.
पार्टी के दिल्ली मुख्यालय में दोनों ने बीजेपी की सदस्यता ली.
इतनी जल्दी कौन पलटता है… 24 घंटे पहले राधिका खेडा कह रहीं थी मैं किसी पार्टी में नहीं जा रही और अब… कल सचिन पायलट जी समेत कई नेताओं पर भाजपा में जाने के लिए @Radhika_Khera बकबास कर रहीं थी… जिससे चुनाव प्रभावित हो सके !@SachinPilot @Pawankhera @AbhimanyuP00NIA pic.twitter.com/puFoxYSQgm
— Journalist Ujjwal Sharma (@Journo_Ujjwal) May 7, 2024
5 मई को राधिका ने कांग्रेस से इस्तीफ़े का एलान करते हुए एक चिट्ठी जारी की थी.
उन्होंने सोशल साइट एक्स पर लिखा था- “मैं लड़की हूं और लड़ सकती हूं. मैंने जिस पार्टी को अपने 22 साल से ज्यादा दिए, जहां एनएसयूआई से लेकर एआईसीसी के मीडिया विभाग में पूरी ईमानदारी से काम किया है, आज वहां ऐसे ही तीव्र विरोध का सामना मुझे करना पड़ा है क्योंकि मैं अयोध्या में रामलला के दर्शन से खुद को रोक नहीं पाई.’”
#WATCH दिल्ली: भाजपा में शामिल हुए नवनियुक्त नेता शेखर सुमन और राधिका खेड़ा ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से मुलाकात की। pic.twitter.com/BIaXkGNqJq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2024