देश

कांग्रेस इतनी डरी हुई, घबराई हुई है कि लोग चुनाव प्रचार नहीं कर रहे हैं, कर्नाटक में रैली में मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में एक रैली के दौरान कहा कि कांग्रेस इतनी डरी हुई, घबराई हुई है कि जो लोग चुनाव प्रचार नहीं कर रहे हैं उन्हें भी प्रचार के लिए लाना पड़ रहा है.

माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये तंज सोनिया गांधी की कर्नाटक में हुई चुनावी रैली पर किया है.

कर्नाटक के शिवमोगा में एक चुनावी सभा के दौरान पीएम मोदी ने कहा, “वे अभी से एक दूसरे पर हार का ठीकरा फोड़ने में लगे हैं. कांग्रेस ने अपना झूठ फैलाने के लिए जो इकोसिस्टम बनाया है वो उसे पिछले काफी समय से एक गुब्बारे की तरह फुला रहे थे.”

“ऐसे-ऐसे झूठ, ऐसी-ऐसी बातें जिनसे जमीनी सच्चाई बिल्कुल अलग थी. जनता जानती थी कि कांग्रेस चाहे जितना बड़ा गुब्बारा फुलाए कोई फायदा नहीं होगा.”

उन्होंने कहा, “क्या कर्नाटक का विकास ऐसी कांग्रेस पार्टी कर सकती है जिसका लक्ष्य भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण हो? क्या 85 फ़ीसदी कमीशन खाने वाली कांग्रेस कर्नाटक के युवाओं का भविष्य बना सकती है? कांग्रेस ने कभी युवाओं के बारे में नहीं सोचा.”

मैसूरु में उन्होंने एक चुनावी रैली में कहा, “आज भारत की व्यवस्था टॉप 5 की आर्थिक ताकत बना है इस दौरान भारत ने हर साल विदेशी निवेश के नए रिकॉर्ड बनाए, निर्यात के नए रिकॉर्ड बनाए लेकिन जब तक कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस की सरकार थी तब तक इसका पूरा लाभ कर्नाटक को नहीं मिला. जैसे ही यहां डबल इंजन की सरकार बनी तो सालाना विदेशी निवेश पहले की तुलना में तीन गुना बढ़ गया.”