दुनिया

क़स्साम ब्रिगेड के जियालों के हमले में एक साथ दो दर्जन से ऊपर आतंकी इस्राईली सैनिक ढेर, तेलअवीव में मचा हाहाकार!

इस्राईली कमान्डर थक गये, ग़ज़्ज़ा के टारगेट को बताया असंभव

एक अमेरिकी अखबार ने अपनी रिपोर्ट में इस्राईल सेना के कमांडरों के हवाले से कहा कि वे अब ग़ज़्ज़ा में अपने 2 युद्ध लक्ष्यों को एक साथ हासिल करना असंभव मानते हैं।

एक अमेरिकी अखबार ने रिपोर्ट दी है कि युद्ध के 100 से अधिक दिन बीत जाने के बावजूद, हमास को नष्ट करने में इस्राईल की मामूली प्रगति ने सेना के शीर्ष कमांडरों को ग़ज़्ज़ा युद्ध के मुख्य लक्ष्यों को प्राप्त करने की संभावना से वंचित कर दिया है।

अमेरिकी अखबार लिखता है कि इस्राईली कैदियों की रिहाई का मसला एक सपना सा लगता है।

रिपोर्ट के मुताबिक, ग़ज़्ज़ा में इस्राईल की प्रगति उम्मीद से धीमी रही है क्योंकि इस्राईली कमांडरों ने निजी हल्कों में स्वीकार किया है कि 100 से अधिक इस्राईली क़ैदियों की रिहाई सैन्य तरीकों के बजाय राजनयिक तरीकों से ही संभव होगी।

द न्यूयॉर्क टाइम्स के साथ एक साक्षात्कार में, चार वरिष्ठ इस्राईली सैन्य अधिकारियों ने कहा कि क़ैदियों को मुक्त कराने और हमास को नष्ट करने के 2 लक्ष्यों का एक साथ पीछा करना अब संगत नहीं लगता है।

इस्राईली जनरलों ने यह भी कहा है कि हमास को नष्ट करने के लिए इस्राईली सेना को एक लंबे युद्ध में प्रवेश करना होगा जिसके परिणामस्वरूप अधिकांश क़ैदी मारे जाएंगे।

सौ सुनार की एक लोहार की! फ़िलिस्तीनी जियालों के एक ही हमले में दर्जनों आतंकी इस्राईली सैनिक हुए ढेर, तेलअवीव में मचा हाहाकार

फ़िलिस्तीनी के लोकप्रिय प्रतिरोध आंदोलन हमास की सैन्य शाखा क़स्साम ब्रिगेड के जियालों ने एक साथ दो दर्जन से ऊपर आतंकी इस्राईली सैनिकों को ढेर कर दिया है, फ़िलिस्तीनी जियालों की इस कार्यवाही से तेलअवीव में हाहाकार मच गया है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, 7 अक्टूबर को अल-अक़्सा तूफ़ान ऑपरेशन शुरू होने के बाद यह पहली बार है कि एक ही दिन में इतनी बड़ी संख्या में आतंकी इस्राईली सैनिक मारे गए हैं। इस्राईल के चैनल-14 ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि सोमवार 22 जनवरी का दिन निश्चित रूप से ग़ज़्ज़ा पट्टी में युद्ध के सबसे कठिन दिनों में से एक था। आतंकी ज़ायोनी सेना के मुख्य प्रवक्ता डेनियल हेगारी ने मंगलवार को इस बात की पुष्टि कर दी है कि सोमवार को ग़ज़्ज़ा में उसके 26 सैनिक एक साथ मारे गए है, साथ ही अभी भी एक दर्जन से ऊपर इस्राईली सैनिक मलबे में दबे हुए हैं। उन्होंने बताया कि इस्राईली सैनिक मध्य ग़ज़्ज़ा में सोमवार को दो मकानों को ध्वस्त करने के लिए विस्फोटक लगाने की तैयारी कर रहे थे तभी हमास की ओर से एक रॉकेट फ़ायर किया गया और इससे मकानों में लगाए गए विस्फोटक फट गए वह धराशायी हो गईं जिसकी वजह से सैनिक मलबे में दब कर मारे गए।

इस बीच ज़ायोनी मीडिया ने यह दावा किया है कि सोमवार को ग़ज़्ज़ा में मरने वाले इस्राईली सैनिकों की संख्या जो बताई जा रही है उससे कहीं अधिक है। मीडिया का कहना है कि जिस समय इमारतें गिरी हैं उस समय उन इमारतों में 100 से अधिक इस्राईली सैनिक मौजूद थे। इस्राईली सेना के प्रवक्ता इस्राइली सेना के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने अपने एक और बयान में बताया है कि इस घटना के समय इस्राईली सैनिक सीमा पर क़रीब 600 मीटर के इलाक़े में मौजूद थे। सैनिक वहां पर हमास के ठिकानों को तबाह कर रहे थे। तक़रीबन शाम 4 बजे हमास के लड़ाकों की ओर से एक टैंक पर आरपीजी से हमला किया गया। हमल के बाद इमारतों में विस्फोट होते ही मलबे की चपेट में आकर सैनिक मारे गए।