दुनिया

क़तर में आयोजित होने वाले फुटबाल विश्वकप की सुरक्षा तुर्की के सैनिक करेंगे!

क़तर में आयोजित होने वाले फुटबाल विश्वकप की सुरक्षा, तुर्की के सैनिक करेंगे।

फुटबाल विश्वकप की प्रतियोगिता की सुरक्षा के उद्देश्य से तुर्की ने अपने हज़ारों सैनिक क़तर भेजे हैं।

टीआरआई टेलिविज़न चैनेल के अनुसार क़तर में 2022 के फुटबाल वर्डकप की सुरक्षा के लिए तुर्की के सैनिक क़तर पहुंचे हैं। क़तर की राजधानी दोहा में तुर्की के दूतावास ने गुरूवार को एक बयान जारी करके बताया कि तुर्की के राजदूत मुस्तफ़ा गोक्सू ने हवाई अड्डे पर तुर्की के सैनिकों का स्वागत किया। पिछले महीने के अंत में भी तुर्की के सुरक्षाबलों और दंगा विरोधी बलों को क़तर भेजा गया था।

तुर्की के गृहमंत्री सुलैमान सुइलू के कथनानुसार हमने अपने तीन हज़ार 250 सैनिकों को क़तर भेजा है। उन्होंने बताया कि इन सुरक्षाबलों को दंगा विरोधी अभियानों तथा बमों का पता लगाकर उनको निष्क्रय करने जैसे कामों के लिए दोहा भेजा गया है।

विशेष बात यह है कि 20 नवंबर से 18 दिसंबर 2022 तक क़तर में होने वाले फुटबाल के विश्व कप की प्रतियोगिता की सुरक्षा को सुनिश्चित बनाने के लिए तुर्की के अतिरिक्त रूस, ब्रिटेन, फ्रांस, पुर्तगाल, अमरीका, स्पेन, इटली, जर्मनी, मोरक्को, पाकिस्तान और दक्षिणी कोरिया के सुरक्षाबल भी मौजूद होंगे।

कुछ टीकाकार क़तर द्वारा फुटबाल के वर्डकप की सुरक्षा के लिए ग़ैर अरब देशों के सुरक्षाबलों को बुलवाने के फैसले को अरब देशों के बीच मतभेद के रूप में देख रहे हैं। सऊदी अरब और उसके कुछ घटक अरब देशों के साथ क़तर के तनावपूर्ण संबन्धों ने क़तर को तुर्की की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

इसी बीच सऊदी अरब और उसके घटक देशों की ओर से क़तर पर लगाए जाने वाले प्रतिबंधों के कारण क़तर और तुर्की के संबन्ध अधिक मज़बूत हुए। इसीलिए फुटबाल विश्वकप की प्रतियोगिता की सुरक्षा के लिए उसने सऊदी अरब, मिस्र या किसी अन्य देश से सहायता लेने के बजाए तुर्की और ग़ैर अरब देशों की ओर हाथ बढाया है।