दुनिया

क़तर ने फ़ुटबॉल विश्वकप के दौरान, इस्राईली टेलीकॉम कंपनियों के सिमकार्ड्स को सर्विस देने से इंकार कर दिया!

क़तर ने फ़ुटबॉल विश्वकप के दौरान, इस्राईली टेलीकॉम कंपनियों के सिमकार्ड्स को सर्विस देने से इंकार कर दिया है।

एक अनुमान के मुताबिक़, 10 से 20 हज़ार तक इस्राईली इस महीने क़तर में शुरू होने वाले फ़ुटबॉल विश्वकप के मैचों को देखने के लिए दोहा की यात्रा कर सकते हैं।

दोहा द्वारा ज़ायोनी शासन के अनुरोध को ठुकर दिए जाने के ब द अब इस्राईलियों को अपने मोबाइल फ़ोन में क़तरी टेलीकॉम कंपनियों के सिम कार्ड्स इस्तेमाल करने होंगे।

हेब्रू भाषा के टीवी चैनल कान की रिपोर्ट के मुताबिक़, ज़ायोनी शासन के टेलीकॉम मंत्री युआज़ हंदल ने फ़ीफ़ा प्रमुख और संयुक्त राष्ट्र संघ के उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर उनसे ज़ायोनी टेलीकॉम कंपनियों के लिए मदद की अपील की है।

इस्राईली मंत्री ने इस पत्र में लिखा है कि हमें फ़ुटबॉल विश्वकप के मेज़बान देश क़तर के सहयोग के लिए आपकी मदद की ज़रूरत है, क्योंकि यह मुद्दा फ़ुटबॉल विश्वकप से संबंधित है।