कश्मीर राज्य

कश्मीर पुलिस को आधुनिक हथियारों से लैस करने का फ़ैसला किया गया, लेकिन क्यों?

भारत नियंत्रित जम्मू- कश्मीर पुलिस को आधुनिक हथियारों से लैस करने का फ़ैसला किया गया है।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जम्मू-कश्मीर पुलिस को अब अत्याधुनिक हथियार मिलने जा रहे हैं और इसके लिए 248 करोड़ रुपये का बजट पास होने की सूचना है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कुछ समय पहले अत्याधुनिक हथियारों को लेकर गृह मंत्रालय को एक प्रस्ताव भेजा था। अब 19 सितम्बर को गृह मंत्रालय की एक अहम बैठक होने जा रही है, जिसमें जम्मू कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह व गृह विभाग के आधिकारी शामिल होंगे। इस बैठक में जम्मू कश्मीर पुलिस को लगभग 248 करोड़ रुपये के नए हथियार खरीदने की मंज़ूरी मिल सकती है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 2020-2021 में भेजे गए प्रस्ताव पर अब मुहर लगने जा रही है और कश्मीर की पुलिस आधुनिक हथियारों से लैस नज़र आएगी।