जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी के नेता ग़ुलाम नबी आज़ादी ने पुलवामा के एक मस्जिद में हुई कथित घटना को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने रविवार को ट्विटर पर कहा, “मैं पुलवामा के मस्जिद में हुई कथित घटना की कड़ी निंदा करता हूं. फिलहाल ये केवल आरोप हैं लेकिन हमें फौरन इस मामले की तह में जाना होगा. ऐसी चीज़ें न तो हमारी संस्कृति में हैं और न ही कानून इसकी इजाजत देता है. सरकार से इस घटना की जांच की अपील करता हूं और इसके लिए जिम्मेदार लोगों के ख़िलाफ़ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.”
BBC News Hindi
@BBCHindi
सेना के जवानों पर मस्जिद में ‘जय श्री राम’ के नारे लगवाने का आरोप, महबूबा मुफ़्ती ने किया ट्वीट
इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने भी ये मुद्दा उठाया था. उन्होंने भारतीय सेना के जवानों पर पुलवामा की एक मस्जिद में घुसकर मुसलमानों से जबरन ‘जय श्री राम’ के नारे लगवाने का गंभीर आरोप लगाया है.
Ghulam Nabi Azad
@ghulamnazad
I strongly condemn reports of the alleged Pulwama mosque incident. At this point these are allegations but we must immediately get to the bottom of this matter. Such things are neither in our culture, nor allowed under the law. Urging the govt to investigate the incident and take strictest action against those responsible!