नई दिल्ली: साल 2015 की यूपीएससी टॉपर टीना डाबी और अतहर आमिर शनिवार को शादी के बंधन में बंध गए हैं. इस जोड़े ने अपनी शादी के लिए कश्मीर के पहलगाम को चुना. बता दें कि अतहर आमिर कश्मीर के ही रहने वाले हैं. 2015 में अतहर आमिर सेकेंड टॉपर थे।
IAS 2015 first rank-holder Tina Dabi and second rank-holder Athar Aamir-ul-Shafi Khan gets married in Pahalgam. #Rajasthan #IAShttps://t.co/OVBfuuBC2Y
— The Hindu (@the_hindu) April 9, 2018
जानकारी के मुताबिक टीना डाबी अपने परिवार के साथ शुक्रवार को कश्मीर के पहलगाम पहुंचीं. खबरों की मानें तो टीना डाबी और अतहर आमिर के बीच आईएएस की ट्रेनिंग के दौरान प्रेम परवान चढ़ा।
Shadi Mubarak Tina & Athar Khan. Wish you all the happiness on your beautiful journey together! pic.twitter.com/njsP5yZaVx
— Salman Nizami (@SalmanNizami_) April 8, 2018
टीना ने अपनी शादी को लेकर पहले ही जानकारी दी थी, दोनों ने फेसबुक पर एक फोटो भी शेयर किया था. हालांकि उस दौरान शादी की तारीख को लेकर कोई एलान नहीं किया था.
अपनी शादी की जानकारी देते हुए टीना ने बताया था कि कुछ लोगों ने जातिगत टिप्पणी भी की, कुछ लोगों ने धर्म को लेकर भी सवाल किए लेकिन मेरा का मनाना है कि प्रेम करना कोई गुनाह नहीं है।
Love in the Valley: Check out wedding pics and video of 2015 IAS toppers Tina Dabi and Aamir-ul-Shafi Khan https://t.co/ejcCCC7kbg pic.twitter.com/AlgqmeBzQh
— DNA (@dna) April 9, 2018
खास बात ये है कि अब तक साफ नहीं है कि ये शादी किस रीति रिवाज से हुई है. एक मुस्लिम लड़के और एक दलित लड़की की शादी को लेकर लोगों में खासी दिलचस्पी है।
2015 #UPSC Topper #TinaDabi Ties The Knot With Kashmiri Boyfriend Who Came 2nd #WATCH the video here:https://t.co/F3qM4o6Uux
— Outlook India (@Outlookindia) April 9, 2018
ऐसे शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरी
टीना और अतहर की पहली मुलाकात डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल ट्रेनिंग के नॉर्थ ब्लॉक में फेलिसिटेशन फंक्शन में हुई थी। दोनों पहली ही नजर में एकदूसरे को पसंद करने लगे थे। – टीना हिंदू हैं और अतहर मुस्लिम। इस हिंदू-मुस्लिम कपल के विरोध में अखिल भारतीय हिंदू महासभा के लोग इसे लव जेहाद करार देते हुए उतरे थे, लेकिन दोनों ने उनकी कोशिशों को नाकाम कर दिया।